गरीबों व किसानों की हितैषी है सरकार : सुदर्शन
गुमला : केंद्र और राज्य सरकार ने गरीबों और किसानों को केंद्र में रख कर कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं बनायी है, जिसका सीधा लाभ गरीबों और किसानों को मिल रहा है. ये बातें जनजातीय मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने चैनपुर के जयपुर में आयोजित बैठक में की. श्री भगत मंगलवार […]
गुमला : केंद्र और राज्य सरकार ने गरीबों और किसानों को केंद्र में रख कर कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं बनायी है, जिसका सीधा लाभ गरीबों और किसानों को मिल रहा है. ये बातें जनजातीय मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने चैनपुर के जयपुर में आयोजित बैठक में की. श्री भगत मंगलवार को चैनपुर व डुमरी प्रखंड का दौरा कर रहे थे.
चैनपुर दौरे के क्रम में श्री भगत ने जयपुर में भाजपाइयों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम कर रही है. इस दौरान लोगों ने श्री भगत को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की. इस पर श्री भगत ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. वहीं डुमरी प्रखंड के जैरागी में बैठक में बिजली, पानी, शिक्षक, बैंक और नेटवर्क की समस्या से अवगत कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की.
यह भी बताया कि जैरागी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है, परंतु चिकित्सक नहीं हैं. समस्या सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ने प्राथमिकता के आधार पर समस्या दूर करते हुए एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया. साथ ही गुमला के सिविल सर्जन से फोन पर बात कर सप्ताह में एक दिन डॉक्टर का प्रबंध करने का निर्देश दिया. डुमरी सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में भाजपाइयों ने नवाडीह चौक से डुमरी बस्ती तक सड़क निर्माण, बाबा टांगीनाथ धाम सड़क निर्माण व बैंकिंग समस्या सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.
मौके पर श्री भगत ने उपायुक्त से मोबाइल फोन पर बात की और त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसएनएल नेटवर्क, बैंकिंग व्यवस्था व सड़क निर्माण आदि की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, नगर अध्यक्ष संजय कुमार, नीरज शर्मा, अवधेश नाथ शाहदेव, अनिता देवी, सावित्री मेहता, सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी व महावीर यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.