19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान श्रीविधि से खेती करें : सचिव

सिसई : प्रखंड की कुदरा पंचायत भवन में बुधवार को छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ द्वारा समावेशी विकास कार्यक्रम के तहत श्रीविधि फसल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. संस्थान की सचिव सच्ची कुमारी ने कहा कि श्रीविधि कम लागत में अधिक फसल के लिए उपयुक्त है. आप लोग श्रीविधि से खेती करें, ताकि मुनाफा अधिक से […]

सिसई : प्रखंड की कुदरा पंचायत भवन में बुधवार को छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ द्वारा समावेशी विकास कार्यक्रम के तहत श्रीविधि फसल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. संस्थान की सचिव सच्ची कुमारी ने कहा कि श्रीविधि कम लागत में अधिक फसल के लिए उपयुक्त है. आप लोग श्रीविधि से खेती करें, ताकि मुनाफा अधिक से अधिक हो सके.
उन्होंने कहा कि गांव के किसान कृषि आधारित उत्पादन व मजदूरी पर आश्रित हैं. इसके लिए परंपरा तकनीक के अलावा नये प्रयोग की आवश्यकता है. जो ग्रामीण किसान ही कर सकते है. पंसस ममता कुमारी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. हम कृषि पर आश्रित हैं. हमें बेहतर मुनाफा के लिए श्रीविधि से खेती करना चाहिए, ताकि फसल का उत्पादन अधिक हो. कार्यक्रम का संचालन टेनिक महतो व धन्यवाद ज्ञापन दिव्यांग हेमंत कुमार साहू ने किया. मौके पर उप मुखिया निरंजन लकड़ा, संजय कुमार, मोनिका गाड़ी, पूनम देवी, मुनेश्वर कुमार महतो सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें