सिसई : प्रखंड की कुदरा पंचायत भवन में बुधवार को छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ द्वारा समावेशी विकास कार्यक्रम के तहत श्रीविधि फसल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. संस्थान की सचिव सच्ची कुमारी ने कहा कि श्रीविधि कम लागत में अधिक फसल के लिए उपयुक्त है. आप लोग श्रीविधि से खेती करें, ताकि मुनाफा अधिक से अधिक हो सके.
उन्होंने कहा कि गांव के किसान कृषि आधारित उत्पादन व मजदूरी पर आश्रित हैं. इसके लिए परंपरा तकनीक के अलावा नये प्रयोग की आवश्यकता है. जो ग्रामीण किसान ही कर सकते है. पंसस ममता कुमारी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. हम कृषि पर आश्रित हैं. हमें बेहतर मुनाफा के लिए श्रीविधि से खेती करना चाहिए, ताकि फसल का उत्पादन अधिक हो. कार्यक्रम का संचालन टेनिक महतो व धन्यवाद ज्ञापन दिव्यांग हेमंत कुमार साहू ने किया. मौके पर उप मुखिया निरंजन लकड़ा, संजय कुमार, मोनिका गाड़ी, पूनम देवी, मुनेश्वर कुमार महतो सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.