देर से कार्यालय आयें तो होगी कार्रवाई
गुमला : डीआरडीए के कर्मियों की कार्यप्रणाली व लेट-लतिफी से डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा नाराज हैं. बुधवार को डीडीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बैठक की. डीडीसी ने कहा कि कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. देर से कार्यालय आने वाले हर […]
गुमला : डीआरडीए के कर्मियों की कार्यप्रणाली व लेट-लतिफी से डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा नाराज हैं. बुधवार को डीडीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बैठक की.
डीडीसी ने कहा कि कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. देर से कार्यालय आने वाले हर एक कर्मचारी अब नपेंगे. उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि कुछ कर्मचारी देर से कार्यालय आते हैं और समय से पहले चले जाते हैं, यह गलत है. काम के प्रति यह ईमानदारी नहीं है. डीडीसी ने डीआरडीए के कार्यों की समीक्षा की.
इस दौरान सहायकों को लॉग-बुक अपडेट रखने के लिए कहा. डीडीसी ने बताया कि 27 जुलाई को डीआरडीए के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा. मौके पर निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, निदेशक मुस्तकीम अंसारी व एपीओ रजनीकांत सहित कई लोग थे.
ग्राम स्वराज्य अभियान कार्यक्रम 22 को
कर्मचारियों से बैठक करने के बाद डीडीसी ने बताया कि 22 जुलाई को बख्तर साय मुंडल सिंह सभागार में ग्राम स्वराज्य अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, विधायक शिवशंकर उरांव सहित कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए सभागार के बाहर स्टॉल लगाया जायेगा. वहीं कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा एक करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्ति व लोन का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा एलपीजी गैस सिलेंडर का वितरण, पीएम आवास के तहत 1000 लाभुकों का गृह प्रवेश, महिला समूहों को बैंक से लिंक, सौभाग्य योजना के तहत किट्स का वितरण, पीएम आवास के तहत 300 लाभुकों के घर की स्वीकृति दी जायेगी. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा.