11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे ट्रक जब्त चालक गिरफ्तार

गुमला : गुमला जिले में अवैध बालू का उठाव व बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला खनन विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है. खुद जिला खनन पदाधिकारी राजेश फुलजेंस लकड़ा अवैध बालू के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. जहां-जहां से उन्हें शिकायत मिल रही है, वे उस ब्लॉक व क्षेत्र में पहुंच कर […]

गुमला : गुमला जिले में अवैध बालू का उठाव व बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला खनन विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है. खुद जिला खनन पदाधिकारी राजेश फुलजेंस लकड़ा अवैध बालू के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. जहां-जहां से उन्हें शिकायत मिल रही है, वे उस ब्लॉक व क्षेत्र में पहुंच कर अवैध बालू के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ थाने में केस कर रहे हैं.
यहां तक कि अवैध बालू लदे ट्रक, ट्रैक्टर व चालकों को भी पकड़ा जा रहा है. इसी अभियान के तहत बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी राजेश फुलजेंस लकड़ा ने कामडारा थाना में आवेदन सौंप कर 12 चक्का ट्रक नंबर जेएच 018 पी 3476 व ट्रक नंबर जेएच 02 डब्ल्यू 7610 पर अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन करने वाले के विरुद्ध केस दर्ज कराया है.
दर्ज केस में कहा है कि बुधवार की सुबह कामडारा थाना क्षेत्र में एसडीओ बसिया अमर कुमार के साथ डीएमओ राजेश फुलजेंस लकड़ा, सअनि मो एहसाक अंसारी व सशस्त्र पुलिस बल बालू लदे ट्रकों की जांच कर रहे थे. जांच क्रम में सिमडेगा से रांची जाने वाली पक्की सड़क पर अस्था ग्रीड लाइन होटल कोंडेकेरा के सामने कामडारा बाजार की तरफ से आ रहे उपरोक्त दोनों बालू लदे ट्रक को रोका. दोनों वाहनों के चालकों ने अपना नाम बुधवा होरो व मादी उरांव बताया. जांच के क्रम में खनिज परिवहन चालान की मांग की गयी, परंतु उक्त दोनों वाहन चालक द्वारा अपने वाहन में लदे बालू के संबंध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. चालक बुधवा होरो ने बताया कि कृष्णा कश्यप हुटार खूंटी द्वारा कहने पर वह ट्रक लेकर उदासन नाग मोरहाटोली के कोयल नदी कोनसकेली बालू घाट से बालू लाेड कर रांची ले जा रहा था. इस ट्रक के मालिक प्रवीण कुमार जायसवाल हटिया जगन्नाथपुर रांची से ट्रक को खरीद कर कृष्णा कश्यप द्वारा चलाया जाता है.
चालक बुधवा होरो ने बताया कि उदासन नाग मोरहाटोली द्वारा बालू के संबंध में कोई कागजात नहीं दिया गया है. इसी बीच मौका पाकर ट्रक नंबर जेएच 02 डब्ल्यू 7610 का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. चालक बुधवा ने बताया कि मादी उरांव भी उदासन नाग मोरहाटोली के कोयल नदी कोनसकेली बालू घाट से बालू उठा कर रांची ले जा रहा था. डीएमओ ने थाना को एक बारह चक्का वाहन सहित चालक व जब्ती सूची सौंपी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें