Advertisement
बिजली समस्या को लेकर अधिकारियों से मिले
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य फुलकुमारी समद के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता नथुन रजक से मुलाकात की. प्रतिनिधियों ने कार्यपालक अभियंता को कोलेबिरा में बिजली की समस्या से अवगत कराया. जिला परिषद सदस्य ने बताया कि कोलेबिरा के ग्रामीण […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड में व्याप्त बिजली की समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य फुलकुमारी समद के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता नथुन रजक से मुलाकात की. प्रतिनिधियों ने कार्यपालक अभियंता को कोलेबिरा में बिजली की समस्या से अवगत कराया. जिला परिषद सदस्य ने बताया कि कोलेबिरा के ग्रामीण एक माह से भी अधिक समय से बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान हैं.
बिजली दिन भर में मुश्किल से दो-तीन घंटे ही रह पाती है. कार्यपालक अभियंता श्री रजक ने कहा कि 15 अगस्त तक वीरू ग्रिड से कोलेबिरा पावर सब स्टेशन को जोड़ दिया जायेगा. उसके बाद कोलेबिरा की बिजली समस्या दूर हो जायेगी. कोलेबिरा प्रखंड के टुटीकेल गांव में नया बिजली पावर ग्रिड का निर्माण हो रहा है. इस ग्रिड के निर्माण से कोलेबिरा की विद्युत समस्या पूरी तरह दूर हो जायेगी.
मौके पर प्रखंड प्रमुख दीपक कंडुलना, कोलेबिरा मुखिया आलोमनी बागे, वीरेंद्र तिवारी, विनोद कुमार, कोलेबिरा प्रखंड कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सुनील खड़िया, सुजीत प्रसाद, सहदेव प्रसाद, राजेश श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार, सुनील शाह, रघुवीर प्रसाद, सुनील कुमार, अनिल कुमार, अशोक ठाकुर, सरजू राम व पंचम गुप्ता के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement