गुमला : सड़क हादसे में धान रोपने जा रही 21 महिलाएं घायल
गुमला : सदर थाना से 10 किमी दूर टोटो गांव के समीप सड़क हादसे में 21 महिलाएं व युवतियां घायल हो गयीं. सभी घायल आंजन गांव की हैं. ये लोग ऑटो में सवार होकर धान रोपने खरका गांव जा रहे थे. तभी टोटो के पास पीछे से पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी. ऑटो बीच […]
गुमला : सदर थाना से 10 किमी दूर टोटो गांव के समीप सड़क हादसे में 21 महिलाएं व युवतियां घायल हो गयीं. सभी घायल आंजन गांव की हैं. ये लोग ऑटो में सवार होकर धान रोपने खरका गांव जा रहे थे. तभी टोटो के पास पीछे से पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी. ऑटो बीच सड़क पर पलट गयी. जिससे कई महिलाएं ऑटो के नीचे दब गयीं. जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया.
घायलों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. 21 महिलाओं में से एक दर्जन महिलाओं को गंभीर चोट लगी है. इस घटना के बाद खरका गांव में धान रोपनी का काम नहीं हो सका. जब घायलों को अस्पताल लाया गया तो काफी संख्या में ग्रामीण घायलों को देखने पहुंच गये थे. पुलिस ने हादसे के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.