15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन महीना तक मिथिला लाइन होटल हुआ शाकाहारी

रायडीह : झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में स्थित मिथिला लाइन होटल में एक महीने तक मांस-मछली नहीं मिलेगा. सावन माह के शुभ अवसर पर होटल को शुद्ध शाकाहारी बना दिया गया है. क्योंकि यह होटल दो राज्यों के सीमावर्ती शंख नदी के किनारे अवस्थित है. इस मार्ग से […]

रायडीह : झारखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में स्थित मिथिला लाइन होटल में एक महीने तक मांस-मछली नहीं मिलेगा. सावन माह के शुभ अवसर पर होटल को शुद्ध शाकाहारी बना दिया गया है. क्योंकि यह होटल दो राज्यों के सीमावर्ती शंख नदी के किनारे अवस्थित है. इस मार्ग से होकर प्राचीन धार्मिक स्थल डुमरी प्रखंड के टांगीनाथ धाम, जारी प्रखंड के रूद्रपुर, रायडीह प्रखंड के वासुदेव कोना के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के लोग इसी मार्ग से होकर देवघर बाबाधाम, देवाकीधाम सहित कई प्रमुख मंदिरों में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने जाते हैं.
इस दौरान भक्त मिथिला लाइन होटल में रूक कर जलपान करते हैं. कुछ देर आराम भी करते हैं. शिवभक्तों की मांग पर होटल मालिक ने एक माह के लिए होटल काे पूर्ण रूप से शाकाहारी बना दिया है. होटल के संचालक कमलेश कुमार झा ने बताया कि शंख मोड़ झारखंड व छत्तीसगढ़ का बार्डर है. छत्तीसगढ़ के कांवरिया इसी रोड से होकर बाबाधाम देवघर व टांगीनाथ आते-जाते हैं. जाने-आने के क्रम में वे इसी जगह रूक कर भोजन करते हैं. उनकी आस्था व विश्वास को ठेस न पहुंचे, इसका पूर्ण ध्यान रखते हुए पूरे सावन माह प्रतिष्ठान को शुद्ध शाकाहारी कर दिया गया है.
उन्होंने कांवरियों को सावन माह की शुभकामना भी दी है. साथ ही दुकान के ठीक सामने फ्लैक्स बोर्ड भी लगा कर भक्तों को होटल को शुद्ध शाकाहारी बनाने की जानकारी दी गयी है. यहां बता दें कि इस होटल में हर रोज हजारों लोग खाने-पीने के लिए रूकते हैं. गुमला जिला का यह जाना-माना होटल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें