प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आज चैनपुर में

चैनपुर : प्रभात खबर द्वारा चैनपुर अनुमंडल के बारवे हाई स्कूल चैनपुर परिसर में 30 जुलाई को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा. इस अवसर पर चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. सम्मानित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 2:53 AM
चैनपुर : प्रभात खबर द्वारा चैनपुर अनुमंडल के बारवे हाई स्कूल चैनपुर परिसर में 30 जुलाई को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा. इस अवसर पर चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों में परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के कला संकाय से एडविन लकड़ा, अनिल उरांव, संजामो कुजूर, ज्योतिष कुजूर, अलका किंडो, आइकॉम से प्रदीप सिंह, शत्रुधन महतो व परमानंद एक्का, संत पीटर उवि टोंगो से विवेक लकड़ा, कुलदीप कुजूर, नितेश एक्का, एलिन टोप्पो, नितेश खेस, उर्सुलाइन बालिका उवि टोंगो से मैट्रिक परीक्षा में अनुपा तिर्की, राफिया आरसी, नम्रता कुमारी, संजीता मिंज, अनिशा एक्का, नवीनता लकड़ा, बारवे हाई स्कूल चैनपुर से मैट्रिक के अरविंद भगत, रिंकू मिंज, जितेंद्र रौतिया, विक्की ठाकुर, निशांत कुमार यादव, केजीवी डुमरी से इंटर टॉपर ललिता कुमारी, अलका टोप्पो, तेतरी कुमारी, जनता उवि नवडीहा से मैट्रिक टॉपर ममता कुमारी, रूपा कुमारी, राज गुप्ता, चाहत परवीन, उवि रजावल से रेशमा कुमारी, खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, सोनी मनीषा लकड़ा, राजकीयकृत प्लस टू उवि टांगरडीह से मनबहाल चीक बड़ाइक, मनीषा कुमारी, निक्की रानी खातून, एसएन आदिवासी उवि जैरागी से श्वेता मिंज, कुड़ुख कत्थ खोड़हा लुरडीपा से निर्मला बेग, विलियम खाखा, निशा रोज तिग्गा, संत पीयूष जनता उवि भिखमपुर जारी से अर्चना किस्पोट्टा, सीमा तिर्की, आभा मिंज, निर्मल तिर्की, दीपिका खेस, संत मारिया उवि बारडीह से मनीष गार्डवीन कुजूर, सिकंदर साय, सचिंद्र साय, स्मिता तिर्की, उत्क्रमित उवि पुलुंग डेवीडीह से माधुरी कुमारी, कविता खलखो शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version