ईसाई मिशनरियों के खिलाफ काम कर रही सरकार
दुर्जय पासवान, गुमला
लोहरदगा विधायक सह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा ठीक नहीं है. वह सीधे तौर पर ईसाई मिशनरी व आदिवासियों पर निशाना साध रही है. रघुवर सरकार पूरी तरह ईसाई मिशनरियों के खिलाफ काम कर रही है. तभी तो राज्य के 192 थानों में कहीं धर्मातरण की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. इसके बावजूद रघुवर सरकार ने धर्मांतरण बिल लाया है. यह एक सोची समझी चाल है. इस चाल को हम सभी को समझने की जरूरत है.
भगत गुरुवार को गुमला पहुंचने पर कांग्रेस नेता रमेश कुमार चीनी के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. भगत ने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम रघुवर दास के खिलाफ जमकर बोले.
उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र की दोनों सरकार हर मोरचे पर फेल है. वाराणसी संसदीय क्षेत्र की बात करेंगे तो नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुङो गंगा ने बुलाया है. लेकिन यहां हजार करोड़ रुपयें में तीन प्रतिशत राशि भी खर्च नहीं हो सकी है. जिसका नतीजा है कि गंगा नदी की स्थिति वही है. मोदी सरकार में पुल गिर जाती है. इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं होता है. राज्य व देश में भ्रष्टाचार की बानगी है.
उन्होंने कहा कि राफेल डील के बारे में मोदी के पास कोई जवाब नहीं है. जो चीज को कांग्रेस 500 करोड़ रुपये में खरीदी थी. उसे मोदी सरकार 1100 करोड़ रुपये में खरीद रही है. भाजपा सरकार पूरी तरह कॉरपोरेट हो गयी है और पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. किसान, आदिवासी व दलितों की चिंता सरकार को नहीं है. भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के अच्छे शिष्य रघुवर दास हैं. मोदी कहते हैं कि झारखंड राज्य का विकास हो रहा है. लेकिन यहां जगजाहिर है कि रांची क्राइम केपीटल बन गया है.
उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड टांय-टांय फिस हो गया. बिजली समस्या अभी भी बनी हुई है. आदिवासियों के आंदोलन के बाद रघुवर सरकार को सीएनटी व एसपीटी एक्ट में वापस आना पड़ा. अब भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर सरकार परेशान कर रही है. भगत ने कहा कि रांची व जमशेदपुर की सड़क बनी नहीं है. गुमला की सड़कें खराब है. जिसके कारण लोगों के साथ मिलकर धनरोपणी करनी पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य को भाजपा सरकार ने विषाक्त बना दिया है. जिस जनादेश व प्रजातंत्र का अपमान भाजपा ने किया है. उसका जवाब जनता चुनाव में देगी. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता शिवकुमार भगत टुनटुन, रमेश कुमार चीनी, आलोक साहू सहित कई लोग थे.
मोदी को एक्टिंग में ऑस्कर अवार्ड देना चाहिए
सुखदेव भगत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े एक्टिंगबाज हैं. उनके एक्टिंग के लिए उन्हें तो ऑस्कर अवार्ड देना चाहिए. एक फिल्म राजकपूर की आयी थी. जिसमें राजकपूर ने मेरा नाम जोकर की एक्टिंग किये थे. लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक्टिंग में राजकपूर को भी पीछे छोड़ दिये हैं. संसद में मोदी का एक्टिंग देखने लायक था. संसद में मोदी से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गले लगाते हैं तो इसमें गलत क्या है. राहुल गांधी सभी से गले मिलते हैं. मोदी में सत्य की सामना करने की शक्ति नहीं है. वे झूठ के पुलिंदे पर सरकार चला रहे हैं.
मैं लोकसभा में लोहरदगा सीट का दावेदार हूं
सुखदेव भगत ने गुमला में बड़ी बात कह कर निकल गये. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से मैं कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदार हूं. मैं दो बार लोहरदगा से विधायक रह चुका हूं. प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल चुका हूं. इसलिए लोकसभा चुनाव में मेरी दावेदारी पहले स्थान पर है. पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा. पार्टी टिकट देती है तो मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. सिर्फ कांग्रेस में राहुल गांधी गुट काम करता है.