गुमला : पहले नाबालिग से किया दुष्कर्म, फिर पीड़िता के घर परचा चिपका दी जान से मारने की धमकी

दुर्जय पासवान, गुमला जिले के घाघरा प्रखंड की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी ने पीड़िता को गुमला के अलावा त्रिपुरा ले जाकर रेप किया. वहीं आरोपी ने पीड़िता के घर के बाहर पोस्टर चिपकाकर दूसरे लड़के से शादी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2018 7:07 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

जिले के घाघरा प्रखंड की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी ने पीड़िता को गुमला के अलावा त्रिपुरा ले जाकर रेप किया. वहीं आरोपी ने पीड़िता के घर के बाहर पोस्टर चिपकाकर दूसरे लड़के से शादी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. आरोपी द्वारा जबरन रेप करने व धमकी देने के बाद पीड़िता ने आरोपी चपका गरियाटोली निवासी प्रकाश उरांव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पीड़िता ने कहा है कि वर्ष 2018 के जनवरी माह में आरोपी उसे सुनसान जगह ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया था. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को किसी से कुछ नहीं कहने की धमकी दी थी. मार्च माह में आरोपी ने पीड़िता को बहला फुसलाकर त्रिपुरा ले गया था. जहां एक ईट भट्ठा में काम करने के लिए रख दिया था.

त्रिपुरा ने लड़की को चार माह तक रखकर शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद जुलाई माह में आरोपी ने पीड़िता को त्रिपुरा से वापस गांव लाकर उसे घर पर छोड़ दिया. मामले की जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो पंचायत बैठी. जिसमें पंचायत ने फैसला सुनाया था कि प्रकाश उरांव लड़की से दूरी बनाकर रहेगा. कोई मेलजोल नहीं रखेगा. लेकिन इसके बाद भी आरोपी लगातार पीड़िता को फोन कर अपने पास बुलाता था.

लड़की ने जाने से इंकार कर दिया जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता के घर के बाहर एक पोस्टर चिपका दिया. जिसमें उसने लिखा कि अगर दूसरे लड़के से शादी करोगी तो जान से मार देंगे. इससे डर कर पीड़िता थाना पहुंची और केस दर्ज करायी. तब जाकर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version