तीन वाहनों की भिड़ंत में ऑटो चालक और पूर्व शिक्षक की मौत

बैंक मैनेजर बन दारोगा के खाते से निकाल लिये 85 हजार रुपये गुमला : बैंक मैनेजर बन साइबर अपराधियों ने दारोगा से 85 हजार रुपये की ठगी कर ली. सदर कोर्ट गुमला में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने गुमला थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि मेरे फोन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 3:31 AM

बैंक मैनेजर बन दारोगा के खाते से निकाल लिये 85 हजार रुपये

गुमला : बैंक मैनेजर बन साइबर अपराधियों ने दारोगा से 85 हजार रुपये की ठगी कर ली. सदर कोर्ट गुमला में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने गुमला थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि मेरे फोन पर मोबाइल नंबर 8092622698 से दो दिन में पांच बार कॉल आया. कॉल करनेवाले ने फोन कर कहा कि मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं. आपने बैंक से लोन लिया था. इसके लिए आपको केवाइसी फाॅर्म भरना होगा. आप आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर 16 अगस्त को एसबीआइ आयें. इसके बाद उसने कहा कि आपको मैं मैसेज भेज रहा हूं. आप उसे हमें बता दें.
मैंने उसे मैसेज बता दिया. फिर 15 अगस्त को दो बार मैसेज भेजा, तो मैंने फिर उसे बता दिया. इसके बाद मेरे बैंक एकाउंट से पैसा निकाले जाने का मोबाइल पर मैसेज आया. मेरे एकाउंट से 14 अगस्त को 49,999 रुपये और 15 अगस्त को 9,999 रुपये व 24,999 रुपये की निकासी कर ली गयी. इसके बाद मैंने गुमला के मैनेजर से फोन पर बात की, तो वे बोले कि मैं बैंक में बैठा हूं. आप आइये. फिर मैं बैंक में गया और सारी घटना की जानकारी दी. तब मेरे एटीएम कार्ड को लॉक कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version