गुमला : सड़क हादसे में होटल मालिक की मौत, विरोध में रांची-नेतरहाट रोड जाम

प्रतिनिधि, गुमला घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के समीप मंगलवार की रात नौ बजे स्कार्पियो की टक्कर में नवडीहा गांव निवासी होटल मालिक 50 वर्षीय दिनेश राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. धक्का देने के बाद स्कार्पियो चालक स्‍कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने लोहरदगा-घाघरा मुख्य पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 10:39 PM

प्रतिनिधि, गुमला

घाघरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के समीप मंगलवार की रात नौ बजे स्कार्पियो की टक्कर में नवडीहा गांव निवासी होटल मालिक 50 वर्षीय दिनेश राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. धक्का देने के बाद स्कार्पियो चालक स्‍कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने लोहरदगा-घाघरा मुख्य पथ को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार दिनेश राम अपने घर के बाहर सड़क के किनारे टहल रहा था.

इसी दौरान तेज रफ्तार एक स्‍कॉर्पियो वाहन ने उन्‍हें अपनी चपेट में ले लिया. दिनेश राम स्‍कॉर्पियों के साथ घिसटते हुए सड़क पर कुछ दूर तक चले गये. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे.

मृतक के भाई कृष्णा राम ने बताया कि दिनेश उसका अपना भाई है जो कि सड़क के किनारे होटल संचालन करके अपना जीवन यापन करता था. परिवार में केवल दिनेश ही कमाने वाले थे, घटना के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्‍पन्‍न हो गया है. जमाकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के लोगों को सहयोग का अपील की है.

वही गांव वाले गांव के पास ब्रेकर बनवाने की भी मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो घटनास्थल पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं खुल पाया था. वही जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version