गुमला : सड़क हादसे में होटल संचालक की मौत, 12 घंटे जाम

घाघरा(गुमला) : गुमला में घाघरा थाना क्षेत्र के नवाडीह मुख्य सड़क के समीप मंगलवार रात तेज गति से जा रहे एसयूवी ने होटल संचालक दिनेश राम (50) को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही दिनेश की मौत हो गयी. घटना से नाराज लोगों ने रात आठ बजे रांची-नेतरहाट मार्ग को जाम कर दिया. मृतक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 6:45 AM
घाघरा(गुमला) : गुमला में घाघरा थाना क्षेत्र के नवाडीह मुख्य सड़क के समीप मंगलवार रात तेज गति से जा रहे एसयूवी ने होटल संचालक दिनेश राम (50) को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही दिनेश की मौत हो गयी. घटना से नाराज लोगों ने रात आठ बजे रांची-नेतरहाट मार्ग को जाम कर दिया.
मृतक के परिजन व ग्रामीण रातभर शव के साथ सड़क पर बैठे रहे. बुधवार सुबह आठ बजे थानेदार उपेंद्र महतो व सीओ दिनेश गुप्ता के समझाने के बाद लोग सड़क से हटे. जामकर्ता मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. सीओ ने मृतक की पत्नी को इंदिरा आवास, विधवा पेंशन, 50 किलो चावल देने की घोषणा की. साथ ही 10 हजार रुपये पीड़ित परिवार को दिया.
सड़क पर टहल रहे थे, गाड़ी ने कुचल दिया
मंगलवार की रात दिनेश राम होटल बंद करने के बाद सड़क के किनारे टहल रहे थे. तभी लोहरदगा से घाघरा की ओर आ रहे एसयूवी ने दिनेश को कुचल दिया. सड़क जाम की सूचना पर रात को पुलिस नवाडीह चौक पहुंची और शव को उठाने का प्रयास किया़ लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इस कारण रात को पुलिस शव को उठा नहीं सकी और लोग रातभर सड़क पर शव के साथ बैठे रहे