12 हाथियों का झुंड गुमला के पूर्वी क्षेत्र में घुसा, खड़ी फसलों को रौंदा, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

jharkhand news: गुमला में भी हाथियों का उत्पात देखा गया. पूर्वी क्षेत्र के गांवों में 12 हाथियों की झुंड ने करीब 12 एकड़ खेत में लगे गन्ने समेत अन्य फसल को बर्बाद कर दिया. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. किसानों ने जिला प्रशासन से लोन माफ की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 8:30 PM

Jharkhand news: गुमला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र कुटमा व पतराटोली गांव के आसपास 12 जंगली हाथी घूम रहे हैं. ये सभी हाथी रविवार की रात को इन दोनों गांवों में घुसे और करीब 12 एकड़ खेत में लगे फसलों को रौंद दिया. रातभर हाथी खेत में जमे रहे और फसलों को खाते रहे. किसानों के अनुसार, दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. सालभर की मेहनत पलभर में हाथियों ने बर्बाद कर दिया.

किसान ज्योति लकड़ा, तेज लकड़ा, राजकुमार साहू, समीर लकड़ा, जेबियर लकड़ा, मधु भगत के खेत में लगे गन्ना, आलू, सरसों, गेंहू के फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. यहां तक कि खेत की रखवाली करने के लिए किसानों के रहने के लिए झोपड़ीनुमा घर बनाया गया था. हाथियों ने घर को भी ध्वस्त कर दिया. पूरी झोपड़ी को उजाड़ दिया. झोपड़ी को उजाड़ने के बाद हाथी वहीं रातभर बैठे भी रहे. किसानों के अनुसार, सभी हाथी सोमवार की अहले सुबह चार से पांच बजे के बीच खेत से निकलकर जंगल की ओर गये हैं.

लोन लेकर किये थे खेती

किसानों ने बताया कि IDBI बैंक, गुमला से लोन लेकर सभी किसानों ने खेती किया था. फसल भी अच्छी हुई है. बाजार में फसल को ले जाकर बेचने की तैयारी में थे, लेकिन रविवार की रात को जंगली हाथी खेतों में घुसकर पूरे फसल को बर्बाद कर दिया. हम सभी आदिवासी किसान हैं. अब कहां से लोन चुकता करेंगे. किसानों ने बताया कि 10 एकड़ में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है. कुछ बहुत फसल बचा है जो अब बाजार में बेचने योग्य नहीं है.

Also Read: हाथियों ने एक ही रात गढ़वा के दो प्रखंडों में दर्जनों घरों को तोड़ा, सरसों की फसलों को रौंदा
प्रशासन लोन माफ कराये : किसान

वहीं, किसान ज्योति लकड़ा ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि हम किसानों की समस्या को देखते हुए बैंक से लिये लोन को माफ करने में मदद करें. साथ ही वन विभाग गुमला फसल नुकसान का आकलन कर मुआवजा दें.

पूर्वी क्षेत्र के लोग दहशत में हैं

हाथियों का झुंड शनिवार को ही पूर्वी क्षेत्र में घुसा है. शनिवार को कलिगा गांव से सटे जंगल में सभी हाथी जमे हुए थे. इसके बाद हाथियों का झुंड कलिगा से कुटमा व पाकरटोली गांव में घुसे और रातभर उत्पात मचाया.

भरनो में हाथी ने बाइक को क्षतिग्रस्त किया

भरनो प्रखंड के आमलिया गांव में रविवार की रात जंगली हाथियों ने एक बाइक को क्षतिग्रस्त किया और दो किसानों के आम बागवानी को बर्बाद कर दिया. जानकारी के अनुसार बीते रात आमलिया जंगल से चार जंगली हाथी निकल कर गांव में घुसे. इस गांव के तिलक सिंह अपनी बाइक पर धान लाने खलिहान गया था तो देखा कि जंगली हाथी धान खा रहे हैं. वह बाइक छोड़ भाग गया और हाथियों ने उसके बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा जंगली हाथियों ने सुदर्शन सिंह एवं ब्रजबिहारी सिंह सोमरा के खेत में लगे आम बागवानी को रौंदकर बर्बाद कर डाला.

Also Read: 60 प्लस समेत अन्य के लिए शुरू हुआ बूस्टर डोज, गुमला डीसी बोले- कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जरूरी

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version