वज्रपात से 12 वर्षीय बच्ची की मौत
कई बच्चों को लगा झटका
सिसई.
खेर्रा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन बच्चों को झटका लगा है. सोमवार की शाम बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से पुसो थाना के खेर्रा गांव में 12 वर्षीय प्रियांशु कुमारी की जान चली गयी. समाजसेवी प्रभात मिश्रा ने बताया कि बच्ची आम चुनने बगीचा गयी थी. इस दौरान बारिश होने लगी. बारिश के साथ तेज हवा से बचने के लिए गांव के अन्य बच्चों के साथ प्रियांशु आम के पेड़ के नीचे खड़ी थी. इस क्रम में पेड़ के समीप अचानक वज्रपात हुई और वह उसकी चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं कई अन्य बच्चों को भी हल्का झटका लगा, पर सभी सुरक्षित हैं. वज्रपात की चपेट में आने से प्रियांशु जमीन में गिर गयी. भय से बच्चे भागकर गांव आये औ घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. उसकी मां ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच कर प्रियांशु को अचेत अवस्था में रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया. प्रियांशु के पिता सुकरा मुंडा घर पर नहीं है. वह मजदूरी करने के दूसरे प्रदेश गये है. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. गांव में मासूम बच्ची की मौत पर मातम पसरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है