घर से बेदखल करने का प्रयास
मामला वर्षो से आदिवासी की जमीन पर मकान बना कर रहने का गुमला : फसिया पंचायत के बरटोली में वर्ष 1981-82 से मकान बना कर रह रहे लोगों को घर से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है. बरटोली में प्राय: ऐसे लोग रहते हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी गुजर-बसर करते हैं. ये लोग […]
मामला वर्षो से आदिवासी की जमीन पर मकान बना कर रहने का
गुमला : फसिया पंचायत के बरटोली में वर्ष 1981-82 से मकान बना कर रह रहे लोगों को घर से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है. बरटोली में प्राय: ऐसे लोग रहते हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी गुजर-बसर करते हैं. ये लोग रिक्शा चलाते हैं तथा मोटिया मजदूरी का काम करते हैं. लक्ष्मी राम, भुनेश्वर राम, मंदिर राम, विनोद राम, चंदरू नायक, विक्रम राम, मालो देवी, अंगनी देवी, नीलू देवी, बजरंग राम, विक्की राम, बिशुन राम, डोली देवी, छोटू बड़ाईक सहित लगभग 50 परिवार के लोग बरटोली में 33 वर्षो से रह रहे हैं.
इन लोगों ने बताया कि वर्ष 1981-82 में चरवा उरांव, बिरिया उरांव, लछु उरांव व लगन उरांव से जमीन की खरीदारी की थी और जमीन का पूरा मुआवजा भी दिया. लेकिन अब जमीन मालिकों के पुत्र गुरू उरांव, तिजा उरांव व मनोज उरांव सहित अन्य लोगों द्वारा उक्त जमीन पर अवैध रूप से अपना हक जताते हुए हटाने का प्रयास किया जा रहा है. यहां तक वे लोग अपनी दबंगता का परिचय देते हुए जबरदस्ती भी कर रहे हैं. फिलहाल अब यह मामला एसडीओ के पास पहुंच गया है.