एक करोड़ का इनामी नक्सली सुधाकरण की तलाश में जंगल में घुसी पुलिस, बारिश में भी जंगलों में घूम रहे SP

दुर्जय पासवान@गुमला झारखंड राज्य की पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने एक करोड़ रुपये के इनामी भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता सुधाकरण रेड्डी की तलाश गुमला में हो रही है. गुमला पुलिस बिशुनपुर इलाके की जंगलों में सुधाकरण को खोज रही है. गुमला एसपी अंशुमान कुमार खुद इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 6:00 PM

दुर्जय पासवान@गुमला

झारखंड राज्य की पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने एक करोड़ रुपये के इनामी भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता सुधाकरण रेड्डी की तलाश गुमला में हो रही है. गुमला पुलिस बिशुनपुर इलाके की जंगलों में सुधाकरण को खोज रही है. गुमला एसपी अंशुमान कुमार खुद इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं. बारिश के बावजूद जंगल में पुलिस घुसी हुई है. नदियों में पानी भरा हुआ है. फिर भी पुलिस नदियों से होते हुए एक छोर से दूसरे छोर जा रही है. नक्सलियों के खिलाफ लांच किया गया यह बड़ा ऑपरेशन है.

जंगल व पहाड़ों में अभियान के दौरान मच्छरों से पुलिस जवान परेशान हैं. इसके बाद भी पुलिस नक्सलियों की खोज कर रही है. हालांकि अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है. वहीं सुदूर जंगल वाले इलाकों को नक्सलियों से मुक्त कराने में जुटे पुलिस अधीक्षक अंशुमन कुमार अभियान के दौरान गांव जाकर ग्रमीणों से मुलाकात किये. उग्रवाद के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ऑपरेशन के अलावा सामाजिक स्तर पर भी काम कर रहे हैं.

एसपी ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित गांव में रहने वाले युवा भटके नहीं इसके लिए भी सक्रियता के साथ काम हो रहा है. ऑपरेशन के दौरान हो या फिर फिल्ड विजिट के दौरान. मौका निकाल कर गांव के युवाओं के साथ बैठक कर चर्चा हो रही है कि कैसे जीवन की बेहतरी के लिए काम हो सकता है. कब पुलिस की कौन सी बहाली निकल रही है. सेना में बहाली की भी जानकारी दी गयी. एसपी ने ग्रमीणों से कहा की किसी के परिवार से कोई नक्सली है तो उसे मुख्यधारा में लाने की बात कही. उन्होंने कहा बंदूक से विकास नहीं हो सकता, मुख्यधारा से जुड़ने पर सरकार की सरेंडर पॉलिसी के तहत लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version