चीन से खेलकर गुमला लौटा फुटबॉलर अंकित, डीसी ने कहा : खिलाड़ियों को हर संभव मदद करेंगे
दुर्जय पासवान@गुमला चीन देश के शंघाई में आयोजित इंटरनेशनल जिनशन यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप में गुमला के अंकित टोप्पो ने भारतीय अंडर-15 टीम में भाग लेकर गुमला जिले का मान सम्मान बढ़ाया है. अंकित चीन से सोमवार को गुमला पहुंचा. इसके बाद मंगलवार को डिफेंडर अंकित टोप्पो को उपायुक्त शशि रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में […]
दुर्जय पासवान@गुमला
चीन देश के शंघाई में आयोजित इंटरनेशनल जिनशन यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप में गुमला के अंकित टोप्पो ने भारतीय अंडर-15 टीम में भाग लेकर गुमला जिले का मान सम्मान बढ़ाया है. अंकित चीन से सोमवार को गुमला पहुंचा. इसके बाद मंगलवार को डिफेंडर अंकित टोप्पो को उपायुक्त शशि रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया. साथ ही जिला व राज्य का मान सम्मान बढ़ाने के साथ-साथ देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहवर्धन किया.
उपायुक्त ने फुटबॉल खेल में उनके लंबे कैरियर की कामना की. अंकित टोप्पो फिलहाल संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला में दसवीं कक्षा में पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उपायुक्त को अंकित के कोच मो रिजवान ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद फुटबॉल के प्रति जुनून सराहनीय है.
उपायुक्त ने अंकित सहित अन्य खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद देने की बात कही. मौके पर उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता आलाके शिकारी कच्छप, वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्रीकांत, भूमि सुधार उप समाहर्ता अंजना दास, फुटबॉल कोच रिजवान अली प्रमुख रूप से मौजूद थे.