नक्सलियों तक ठेकेदारों का मोबाइल नंबर व लेवी पहुंचाने वाला माओवादी सदस्य तेतरू गिरफ्तार
दुर्जय पासवान@गुमला बिशनपुर थाना की पुलिस ने नक्सलियों तक ठेकेदारों का मोबाइल नंबर और लेवी का पैसा पहुंचाने वाले भाकपा माओवादी के सदस्य तेतरू उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तेतरू 10 लाख के इनामी नक्सली रविंद्र गंझू का सहयोगी है. बीते 20 अगस्त को जालिम गांव के बॉक्साइट माइंस में प्रतिबंधित नक्सली […]
दुर्जय पासवान@गुमला
बिशनपुर थाना की पुलिस ने नक्सलियों तक ठेकेदारों का मोबाइल नंबर और लेवी का पैसा पहुंचाने वाले भाकपा माओवादी के सदस्य तेतरू उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तेतरू 10 लाख के इनामी नक्सली रविंद्र गंझू का सहयोगी है. बीते 20 अगस्त को जालिम गांव के बॉक्साइट माइंस में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा लेवी नहीं देने के कारण ट्रक एवं जेसीबी मशीन में आगजनी घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें तेतरू शामिल था.
बिशनपुर के थाना प्रभारी अनिल नायक ने बताया कि जालिम बॉक्साइट माइंस में आगजनी घटना को अंजाम देने से पूर्व गांव के तेतरु ऊरांव के मोबाइल से माइंस संचालक उमेश कुमार सिंह के मोबाइल में फोन कर लेवी की मांग की गयी थी. लेवी की राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गयी थी.
माइंस संचालक के द्वारा लेवी की राशि नहीं दी गयी तो 20 अगस्त को जालिम माइंस में दो बॉक्साइट ट्रक एवं एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. आगजनी घटना के बाद पुनः तेतरू उरांव ने उमेश कुमार सिंह को फोन कर लेवी की मांग की और बोला कि लेवी नहीं देने का अंजाम देख लिया. जल्द से जल्द लेवी की रकम संगठन तक पहुंचा दो.
थाना प्रभारी ने बताया कि तेतरू उरांव माओवादियों का सहयोगी है. इसका मुख्य काम ठेकेदारों का नंबर नक्सलियों को उपलब्ध कराना तथा लेवी का रकम वसूल कर माओवादियों तक पहुंचाना है.