जोहार योजना को लिए जिला को मिला 1528.34 करोड़

गुमला : जोहार योजना के तहत जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक शुक्रवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन ने की. बैठक में मुर्गी पालन, सुकर पालन, बत्तक पालन, मत्स्य पालन, सिंचाई से संबंधित कार्ययोजना, चेकडैम एवं कृषि की उन्नत तकनीकों के बारे में चर्चा की गयी. उपायुक्त ने बताया जोहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2018 1:03 AM
गुमला : जोहार योजना के तहत जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक शुक्रवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शशि रंजन ने की. बैठक में मुर्गी पालन, सुकर पालन, बत्तक पालन, मत्स्य पालन, सिंचाई से संबंधित कार्ययोजना, चेकडैम एवं कृषि की उन्नत तकनीकों के बारे में चर्चा की गयी. उपायुक्त ने बताया जोहार परियोजना के तहत 1528.34 करोड़ रुपया जिला को प्राप्त हुआ है.
जिसमें उपबंधित राशि 929.50 करोड़ रुपये, अभिशरण राशि 384.84 करोड़ रुपये तथा लाभुक अंशदान के लिए 214 करोड़ रुपये प्राप्त हुए है. कहा कि जोहार योजना में अगले छह वर्षों की अवधि में लगभग दो लाख परिवारों को आजीविका के एक या अधिक साधनों से जोड़ते हुए उनकी आय में वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्नत कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं लघु वनोपज आधारित उत्पादों में गुणात्मक वृद्धि की दिशा में कार्य करना है.
वहीं उपायुक्त ने सभी विभागों को अपने- अपने विभाग का सक्सेस स्टोरी बना कर जिला जनसंपर्क कार्यालय में देने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, जिला कृषि पदाधिकारी डॉक्टर रमेशचंद्र सिन्हा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राकेश कुमार कनौजिया, जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व बीडीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version