मजदूर अपने हक के लिए आंदोलन करें
घाघरा(गुमला) : झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर घाघरा में मजदूर पंचायत आयोजित कर मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. मजदूरों ने हजारों की संख्या में संगठित होने का संकल्प लिया.... मौके पर माले के जिला सचिव सह युनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय […]
घाघरा(गुमला) : झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर घाघरा में मजदूर पंचायत आयोजित कर मजदूरों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया. मजदूरों ने हजारों की संख्या में संगठित होने का संकल्प लिया.
मौके पर माले के जिला सचिव सह युनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के निकम्मेपन के कारण मजदूर वर्ग का मान सम्मान रोजगार व भविष्य सुरक्षित नहीं है. मजदूर अपने हक की रक्षा के लिए यूनियन से जुड़ कर जब तक आंदोलन नहीं चलायेंगे, तब तक मजदूरों की स्थिति में बदलाव संभव नहीं है.
कार्यक्रम में मजदूरों को सदस्य बनाते हुए मजदूरों का निबंधन कराने व गांव स्तर पर यूनियन का गठन करने, झारखंड भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा मिलने वाले लाभ मजदूरों को दिलाने, घाघरा में मनरेगा की सड़क योजना में मास्टर रॉल सहित अन्य गड़बड़ी को उजागर एवं कार्यवाही के लिए 5 जून से घाघरा में अभियान चलाने व 20 जून को प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया.
मजदूर पंचायत में डुको, अरंगी, कोहीपाट, शिवराजपुर, देवाकी, सारंगो, आदर, चुंदरी सहित कई पंचायतों के मजदूर शामिल हुए. कार्यक्रम में कोहरू मुंडा, मंगल देव उरांव, सुरजन गोप, विश्वनाथ भगत, अरविंद बड़ाइक,जरिया भगत,कमला देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
