रघुवर सरकार पर बरसे हेमंत, कहा- अलग राज्य का विरोध करने वाले गद्दी पर बैठकर कर रहे हैं शोषण

कुरकुरा नरसंहार की 12वीं बरसी दुर्जय पासवान@गुमला पूर्व सीएम सह विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन मंगलवार को गुमला जिले के कामडारा ब्लॉक में रघुवर सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा है कि जो लोग कल तक झारखंड अलग राज्य का विरोध करते थे. आज वे लोग झारखंड की गद्दी पर बैठकर आदिवासी व मूलवासी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2018 10:49 PM

कुरकुरा नरसंहार की 12वीं बरसी

दुर्जय पासवान@गुमला

पूर्व सीएम सह विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन मंगलवार को गुमला जिले के कामडारा ब्लॉक में रघुवर सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा है कि जो लोग कल तक झारखंड अलग राज्य का विरोध करते थे. आज वे लोग झारखंड की गद्दी पर बैठकर आदिवासी व मूलवासी का शोषण कर रहे हैं. झारखंड को लूटखंड बना दिया है. हमारा सोने जैसा झारखंड आज पूंजीपतियों के कब्जे में होते जा रहा है.

श्री सोरेन मंगलवार के कामडारा प्रखंड में कुरकुरा नरसंहार की याद में आयोजित 12वीं शहादत दिवस को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में हजारों की संख्‍या में लोग उपस्थित थे. श्री सोरेन ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सरकार ने झारखंड विरोधी कानून बनाया.

उन्‍होंने कहा कि उस कानून का विरोध करने पर भाजपा की सरकार ने विधायकों की सदस्यता समाप्त करने का काम किया. लेकिन हमलोग सरकार से संघर्ष करते रहे हैं. उसी तरह कुरकुरा के वीर शहीद अपना हक अधिकार जल, जंगल व जमीन को बचाने के लिए सामंत वर्ग से संघर्ष करते हुए शहीद हो गये हैं. उनकी शहादत बेकार नहीं जायेगी.

इस कार्यक्रम में विधायक पौलुस सोरेन, पूर्व विधायक अमित महतो, पूर्व विधायक भूषण तिर्की, केंद्रीय सदस्य जिग्गा मुंडा सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version