गुमला : स्कूल में बच्चों से कराये जाते हैं शौचालय साफ
दुर्जय पासवान गुमला : रायडीह प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित विद्यालय महुआटोली में छात्रों से हर दिन शौचालय साफ कराये जाते हैं. मास्टर जी खड़ा होकर देखते हैं और छात्र ब्रश से रगड़-रगड़ कर टॉयलेट साफ करते हैं. उनके हाथों में दस्ताने भी नहीं होते. इस कारण संक्रमण का खतरा भी बना रहता है. भयवश बच्चे […]
दुर्जय पासवान
गुमला : रायडीह प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित विद्यालय महुआटोली में छात्रों से हर दिन शौचालय साफ कराये जाते हैं. मास्टर जी खड़ा होकर देखते हैं और छात्र ब्रश से रगड़-रगड़ कर टॉयलेट साफ करते हैं. उनके हाथों में दस्ताने भी नहीं होते. इस कारण संक्रमण का खतरा भी बना रहता है.
भयवश बच्चे कुछ बोल नहीं पाते. मंगलवार को भी महुआटोली स्कूल में एक छात्र से शौचालय साफ करवाया गया. उसने बताया कि छात्रों की पारी बांट दी गयी है. हर रोज एक छात्र अपनी पारी के अनुसार शौचालय साफ करता है. वहीं इस संबंध में पूछने पर एक शिक्षक ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों से शौचालय साफ करवाये जाते हैं. छात्रों ने बताया कि कुल 123 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक हैं. प्रभारी प्रधानाचार्य अमर मिंज अक्सर नदारद रहते हैं. अगर आते हैं, तो हाजिरी बनाकर घर चले जाते हैं. चार कमरों में वर्ग एक से लेकर आठ तक की पढ़ाई होती है.