दुर्जय पासवान
गुमला : महात्मा गांधी के अनुयायी टाना भगतों की धरती (बिशुनपुर प्रखंड के चिंगरी गांव) पर महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं. स्वर्गीय जतरा टाना भगत की भूमि पर राज्यपाल के आने से एक बार फिर टाना भगतों में विकास की उम्मीद जगी है. राज्यपाल ने बनारी में स्टेडियम का शिलान्यासकिया.
चिंगरी गांव में टाना भगतों से रू-ब-रू हुईं. छह टाना भगतों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल विकास भारती बिशुनपुर द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यांजलि के कार्यक्रम में शामिल होने आयींथीं.
राज्यपाल ने कृषि विज्ञान केंद्र, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र, सक्षम उत्पादन केंद्र, जतरा टाना विद्या मंदिर का अवलोकन भी किया. उन्होंने कालेश्वर नाथ इंटर कॉलेज परिसर में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का शिलान्यास किया.
टाना भगत आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय जतरा टाना भगत स्मारक स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल में जनता से मिलीं. कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ पद्मश्री अशोक भगत, केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, चतरा सांसद सुनील सिंह, विधायक शिवशंकर उरांव, विधायक हरेकृष्ण सिंह के अलावा गुमला जिला के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
जतरा टाना भगत को श्रद्धांजलिदेनेकेसाथ-साथ ग्राम स्वराज हेतु ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया. महिला स्वयंसहायता समूहों व सिंगबोंगा विकास मैराथन दौड़ के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
पद्मश्री अशोक भगत ने बताया कि विकास भारती बिशुनपुर द्वारा दो अक्तूबर, 2018 से 30 जनवरी, 2019 तक कार्यांजलि कार्यक्रम का आयोजनकियाजा रहा है.
इस दौरान राज्य के 150 प्रखंडों में विविध कार्यक्रम होंगे और इसकी शुरुआत जतरा टाना भगत की धरती से हुई. राज्य की डेढ़ करोड़ जनता का परिचय गांधी दर्शन से कराया जायेगा.