गुमला : राज्य में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है : एनएसयूआइ

गुमला : जिला एनएसयूआइ के अध्यक्ष रूपेश कुमार सन्नी के नेतृत्व में बेहतर शिक्षा की खोज यात्रा के तहत कैंडल मार्च निकाला गया. जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार सन्नी ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. राज्य के मुख्यमंत्री ने शिक्षा के बजट में भी भारी कटौती कर दी है. राज्य में नये स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2018 8:30 AM
गुमला : जिला एनएसयूआइ के अध्यक्ष रूपेश कुमार सन्नी के नेतृत्व में बेहतर शिक्षा की खोज यात्रा के तहत कैंडल मार्च निकाला गया. जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार सन्नी ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. राज्य के मुख्यमंत्री ने शिक्षा के बजट में भी भारी कटौती कर दी है. राज्य में नये स्कूल खोलने की बजाय लगभग आठ हजार स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
जबकि पूर्ववती सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की परेशानियों को देखते हुए प्रत्येक तीन किमी पर एक-एक स्कूल खोला गया था, जिसे वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा बंद करा दिया गया. इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे शिक्षा से प्रभावित हो रहे हैं. सरकार की इस गलत नीति का एनएसयूआइ विरोध करती है. एनयूएसआइ प्रथम चरण में कैंडल मार्च के माध्यम से सरकार को आगाह करने का काम कर रही है, ताकि सरकार अपनी गलत नीतियों को वापस लें, अन्यथा पूरे राज्य में एनएसयूआइ चरणबद्ध आंदोलन करने पर बाध्य होगी.
मौके पर मो इबरार अंसारी, मनीष विश्वकर्मा, सुनीता उरांव, अलमा खेस, इंदू मिंज, अविनाश, मो शादाब, सीता देवी, राकेश, उज्ज्वल जायसवाल, तौहिद आलम, नेहा मिंज, निपुण कुजूर, एडलिन कुजूर,सदाब अंसारी, सुहेब अंसारी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा, मो शाहजहां अंसारी, दीपक कुमार, सीता देवी, राजीव रंजन महतो, फिरोज आलम इलियाजर मिंज सहित कई एनएसयूआइ कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version