40 दुकानदारों पर जुर्माना, सामान जब्त
गुमला : जिला प्रशासन व नगर परिषद गुमला ने शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए सोमवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. पीएइ स्टेडियम के समीप से अभियान का शुभारंभ हुआ. यहां से पटेल चौक, मेन रोड एवं सिसई रोड में छठ तालाब तक अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे फुटपाथ पर […]
गुमला : जिला प्रशासन व नगर परिषद गुमला ने शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए सोमवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. पीएइ स्टेडियम के समीप से अभियान का शुभारंभ हुआ. यहां से पटेल चौक, मेन रोड एवं सिसई रोड में छठ तालाब तक अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी दुकान, कपड़ा दुकान, चाय-पान दुकान, जूता-चप्पल दुकान व ठेला आदि लगाने वालों को हटाया गया.
फुटपाथ पर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गयी. ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई बार अभियान चला कर शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने की कोशिश की गयी है, परंतु अभियान खत्म होने के दूसरे-तीसरे दिन से ही पुन: अतिक्रमण शुरू हो जाता है. इधर, अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन के दो एसआइ सहित लगभग 50 जवान भी अभियान में शामिल थे.
वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने की सूचना से फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वे अपनी-अपनी दुकानों को हटाने लगे. अभियान में सदर सीओ महेंद्र कुमार, नगर परिषद के सिटी मैनेजर महफुज रहमान, टैक्स क्लेक्टर सचिन स्नेही, एसआइ सदानंद सिंह, बिरसा बाड़ा सहित पुलिस जवान व परिषद के सफाई कर्मी शामिल थे.
चेंबर की गुहार को एसडीओ ने किया दरकिनार
जिला प्रशासन के निर्देश पर नप ने शहर वासियों से आठ अक्तूबर तक शहर को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की गयी थी. नगर परिषद की इस अपील के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के पदाधिकारियों ने सदर एसडीओ से मुलाकात कर श्रीदुर्गा पूजनोत्सव के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग की थी. सोमवार को भी अभियान शुरू होने से पहले चेंबर के पदाधिकारी अध्यक्ष सरजू प्रसाद साहू, सचिव हिमांशु केसरी, एफजेसीसीआइ के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित महेश्वरी व पूर्व अध्यक्ष महेश कुमार लाल ने एसडीओ से मुलाकात की. बताया कि श्रीदुर्गा पूजा साल भर का बड़ा त्योहार है.
इसी समय में व्यवसाय करने वाले लोगों को कमाई होती है. फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले रोज कमाते हैं, तो खाते हैं. त्योहार के समय ही फुटपाथ से दुकान हटा देने पर परेशानी होगी. वहीं एसडीओ ने चेंबर पदाधिकारियों की गुहार को दरकिनार कर दिया.
40 दुकानदारों से पांच हजार की वसूली
अभियान के दौरान नगर परिषद ने सड़क किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले लगभग 40 दुकानदारों से करीब पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा रखे गये बोर्ड, बांस व बल्ली को भी जब्त किया.
शहर को अतिक्रमण मुक्त रखे : सीओ
सीओ महेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क किनारे दुकान लगाने अथवा दुकानदारों द्वारा सामान व बोर्ड रखने एवं शहर के व्यावसासयिक प्रतिष्ठानों द्वारा सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करवा कर सामान लोडिंग-अनलोडिेंग कराने के कारण सड़क जाम हो जाती है. कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है. अभी श्रीदुर्गा पूजनोत्सव शुरू होने वाला है.
पूजनोत्सव में शहर में भीड़ अधिक रहती है. शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग करें. टैक्स क्लेक्टर सचिन स्नेही ने फुटपाथ दुकानदारों से निर्धारित स्थान बड़ाइक मुहल्ला स्थित डेली मार्केट अथवा बाजारटांड़ में दुकान लगाने की अपील की है. टेंपों चालकों, छोटे मालवाहक वाहन चालकों से भी अपील की कि वे अपने निर्धारित स्थान पर वाहन लगायें. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगाया जायेगा.