।। दुर्जय पासवान ।।
फसल सूखने लगी है. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि गांव में यह मंदिर प्राचीन है. जब भी बारिश की संकट उत्पन्न होती है, तब हम सभी ग्रामीण महिलाएं देवी मंडप व शिवलिंग पर जलाभिषेक कर क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं. महिलाएं बताती हैं कि पूजा करने से उनकी मनोकामनाएं पूरी होती आती हैं.
गांव के ही कार्तिक टाना भगत ने बताया कि पूरे इलाके में बारिश नहीं हुई है और जिससे फसलें सुखते जा रहे हैं. फसल खराब होने से किसान चिंतित हैं. कई किसानों ने कर्ज लेकर खेती किये हैं. यदि अच्छी बारिश नहीं हुई, तो किसान कर्ज के भार तले दबे रहेंगे और पूरे इलाके में भूखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. इसकी चिंता अभी से किसानों को सताने लगी है.
इसी निमित कस्पोडिया गांव के सैकड़ों महिलाओं ने गांव की डाढ़ी से जल उठाकर प्रसिद्ध देवी मंडप व प्राचीन शिवलिंग में जलाभिषेक किया. इस दौरान महिलाओं ने गांव में आस्था से जुड़ी कई और अन्य जगहों पर भी पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना का कार्यक्रम पारंपरिक विधि विधान से गांव के ही इंदुवा पाहन व गंगु पाहन द्वारा कराया गया.