डीसी के पहुंचने पर भागते हुए कर्मचारी पहुंचे कार्यालय, अनुपस्थित पांच कर्मियों की हाजिरी काटी

घाघरा : गुमला डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को घाघरा के प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीसी के अचानक 3.30 बजे घाघरा पहुंचने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. कई कर्मी तो चांदनी चौक बस स्टेशन से डीसी के वाहन को देख कर भागते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 7:56 AM
घाघरा : गुमला डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को घाघरा के प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीसी के अचानक 3.30 बजे घाघरा पहुंचने पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. कई कर्मी तो चांदनी चौक बस स्टेशन से डीसी के वाहन को देख कर भागते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे, तो कई अपने निजी वाहन से प्रखंड कार्यालय पहुंचे.
इस दौरान डीसी ने प्रखंड व अंचल कर्मियो की उपस्थिति पंजी को देखा. उपस्थिति बनाये सभी कर्मचारियों का नाम पूछ कर अपने समक्ष बुलाया. इस दौरान पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जो हाजिरी बनाने के बाद भी प्रखंड कार्यालय से निकल गये थे. उन पांचों कर्मियों की हाजिरी काट दी गयी. अनपुस्थित पाये गये कर्मियों में पंचायत सेवक ललित सिंह, सुमराई मनोहर टोप्पो, अनुसेवक बिरसाई असुर, सहायक सुशीला असुर, 14वें वित्त आयोग के को-ऑर्डिनेटर गोकुल महली शामिल हैं. इन सभी लोगों की हाजिरी काटी गयी.
डीसी ने कहा कि बायोमेट्रिक्स सिस्टम से हाजिरी प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी बनायें. यदि कोई बाहर से हाजिरी बनाता है, तो उसका लोकेशन मुझे बैठे ही पता चल जायेगा. ऐसी गलती ना करें, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कर्मियों को समय पर प्रखंड कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया. कहा कि यदि कोई आवश्यक कार्य के लिए जा रहे हों, तो अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना अवश्य देकर जायें, अन्यथा उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा. डीसी ने दुर्गा पूजा को लेकर भी सीओ दिनेश गुप्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version