9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी फसल के लिए प्रभु यीशु को धन्यवाद : फादर पीटर

चैनपुर : चैनपुर प्रखंड के बारवे क्षेत्र स्थित सभी पल्लियों में नवाखानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. जयपुर गांव में फादर पंखरासियुस केरकेट्टा, टोगों में पल्ली पुरोहित फादर कुसमिस कुजूर ने नवाखानी पर्व पर विशेष मिस्सा बलिदान अर्पित किया. फादर डीन पीटर तिर्की ने अपने संदेश में कहा कि हम सभी ईश्वर को धन्यवाद […]

चैनपुर : चैनपुर प्रखंड के बारवे क्षेत्र स्थित सभी पल्लियों में नवाखानी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. जयपुर गांव में फादर पंखरासियुस केरकेट्टा, टोगों में पल्ली पुरोहित फादर कुसमिस कुजूर ने नवाखानी पर्व पर विशेष मिस्सा बलिदान अर्पित किया. फादर डीन पीटर तिर्की ने अपने संदेश में कहा कि हम सभी ईश्वर को धन्यवाद देते हैं कि उनके दिये गये सभी कृपा के कारण हमें जो नया अन्न प्राप्त हुआ है.
हम सभी उस पहले फसल का अन्न ईश्वर को अर्पित करने आये हैं. हम सभी के लिए ईश्वर ने वर्षा भेजा. जिसके कारण फसल हुई. उसे हम नवाखानी पर प्रभु यीशु के चरणों में अर्पित कर धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को अपना सारा जीवन ईश्वर के हाथों में समर्पित कर देना चाहिए. क्योंकि सब कुछ ईश्वर का दिया हुआ वरदान है जो मनुष्य जाति के लिए है.
मौके पर फादर राजेंद्र तिर्की, फादर प्रकाश कुजूर, फादर विनोद सोरेंग, फादर एनोसेंट कुजूर, फादर अनुप एक्का, फादर अगस्तुस एक्का, फादर ग्रेगोरी, सिस्टर सुशीला, सिस्टर रीमा, सिस्टर ललिता, सिस्टर बसंती, सिस्टर निलिता, अनुप संजय टोप्पो सहित सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें