शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश

गुमला : गुमला जिला के लाइन होटलों व ढाबों में शराब की अवैध बिक्री पर अविलंब रोक लगायें. बसिया प्रखंड में अवैध उत्खनन व अवैध परिचालन की सबसे ज्यादा शिकायते आ रही हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें. ये बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही. वे सोमवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित राजस्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2018 12:54 AM
गुमला : गुमला जिला के लाइन होटलों व ढाबों में शराब की अवैध बिक्री पर अविलंब रोक लगायें. बसिया प्रखंड में अवैध उत्खनन व अवैध परिचालन की सबसे ज्यादा शिकायते आ रही हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें. ये बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही. वे सोमवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित राजस्व संग्रहण समीक्षा बैठक के दौरान विभाग प्रधानों को निर्देश दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि कई विभागों यथा निबंधन विभाग गुमला, नगर परिषद गुमला व परिवहन विभाग गुमला राजस्व संग्रहण की दिशा में लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं, इसलिए इस दिशा में तत्काल सुधार की आवश्यकता है. परिवहन विभाग का वार्षिक लक्ष्य 20 करोड़ रुपये है, जबकि राजस्व संग्रहण अभी तक मात्र तीन करोड रुपये ही हुआ है.
उन्होंने नगर परिषद गुमला को विभिन्न वार्डों में कैंप लगा कर होल्डिंग टैक्स वसूली का निर्देश दिया, ताकि आम नागरिकों को सुविधा हो और उन्हें टैक्स जमा करने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े. उन्होंने उत्पाद विभाग को लाइन होटल व ढाबा में शराब की अवैध बिक्री पर रोक व खनन पदाधिकारी को बसिया में तत्काल अवैध खनन व अवैध परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
इसके लिए सभी एसडीओ को इस दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को 30 दिनों से ज्यादा समय तक दाखिल खारिज के मामलों को लंबित नहीं रखने, लंबित पड़े जन्म, जाति व आवासीय प्रमाण-पत्र को तेजी से निबटाने, रायडीह व भरनो जैसे अंचल में ऑनलाइन रशीद काटने की समस्या के निबटारे के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version