9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : डीसी ने बीडीओ को चेताया, किसी भी गरीब की नहीं होनी चाहिए भूख से मौत

।। जगरनाथ ।। गुमला : डीसी शशि रंजन ने 12 ब्लॉक के बीडीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी गरीब की भूख से मौत नहीं होनी चाहिए. भूख से मौत को रोकने के लिए झारखंड खाद्यान्न आकस्मिकता निधि खर्च करने का निर्देश दिया है.डीसी दशहरा छुट्टी के बाद सोमवार को गुमला […]

।। जगरनाथ ।।

गुमला : डीसी शशि रंजन ने 12 ब्लॉक के बीडीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी गरीब की भूख से मौत नहीं होनी चाहिए. भूख से मौत को रोकने के लिए झारखंड खाद्यान्न आकस्मिकता निधि खर्च करने का निर्देश दिया है.डीसी दशहरा छुट्टी के बाद सोमवार को गुमला के विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय लोन क्रेडिट कमेटी (डी.एल.सी.सी.) की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

सभी विभागों के कार्यों की डीसी ने एक-एक कर समीक्षा किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी शशि रंजन ने भरनो प्रखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना का वित्तीय वर्ष 2016-17 के 143 लक्ष्य के विरूद्ध पिछले 10 दिनों में मात्र 10 का कार्य होने पर कड़ी फटकार लगाये.साथ ही बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी भरनो के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण करने को कहा. श्री रंजन ने प्रखण्ड समन्वयक को 26 अक्टूबर तक लंबित भुगतान के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया पालकोट प्रखण्ड में तीन योजना में जमीन विवाद के कारण भुगतान लंबित है.

उपायुक्त ने गुमला प्रखण्ड आवास योजना में आ रही समस्या के निष्पादन के लिए नेप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा को क्षेत्र का भ्रमण कर समीक्षा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त ने आवास योजना के कार्य में सिसई, भरनो, पालकोट व विशुनपुर प्रखण्ड में विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व प्रखण्ड समन्वयक को लक्ष्य निर्धारित कर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

वित्तीय वर्ष 2017-18 में आवास योजना के लक्ष्य को प्रथम किस्त का भुगतान कर तेजी से कार्य कराने व द्वितीय किस्त का भुगतान कर प्रतिवेदन देने का निर्देश प्रखण्ड समन्वयक को दिया. साथ ही श्री रंजन ने एमआईएस इंट्री के कार्य में तेजी लाने व प्रतिवेदित करने को कहा. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक तीनों वित्तीय वर्ष में प्राप्त आवास निर्माण के लक्ष्य के विरूद्ध शेष बचे 7000 आवास निर्माण के लक्ष्य को दिसम्बर तक पूर्ण कर लेने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड समन्वयक को दिया. इसके अलावे पुराने इंदिरा आवास निर्माण के 600 लक्ष्य को जल्द से पूर्ण करने को कहा.

उन्होंने आकांक्षी जिले के संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को उत्कृष्ट गांव में स्वच्छ पेयजल, शिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में उपायुक्त ने भुखमरी से किसी की मृत्यु ने हो इसके लिए झारखण्ड खाद्यान्न आकस्मिकता निधि खर्च करने को कहा है. उन्होंने जरूरतमंदों को योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. साथ ही राशन कार्ड जमा करने संबंधी आवश्यक प्रचार-प्रसार कराकर जमा कराने को कहा और जमा नहीं करने वाले वयस्क लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.उपायुक्त ने विलय होने के पश्चात् खाली हुए स्कूल भवन का उपयोग अन्य योजनाओं के द्वारा करने को कहा.

शौचालय निर्माण कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने व कार्य में तेजी लाने एवं प्रत्येक प्रखण्ड में सप्ताह में दो दिन शौचालय निर्माण के कार्य में योगदान देने का निर्देश दिया.जून में जिनको राशि आवंटित हो गई है और कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है वैसे पदाधिकारी कर्मी पर उपायुक्त ने कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही फोटो अपलोडिंग के कार्य में 32 प्रतिशत होने पर 15 दिनों के अंदर 50 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायत स्तर तक सरकारी या निजि क्षेत्र में अवैध तरीके से बालू के उठाव पर रोक लगाने एवं कहां ढुलाई हो रही है सबका जाँच कर प्रतिवेदित करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया.

श्री रंजन ने बताया आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत जिले के सभी सीएससी केन्द्र में रजिस्टर है, एवं कहा लोगों को बताएं व योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक करें. समीक्षा बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक मुस्तकिम अंसारी, नेप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि सहित सभी बैंकों के प्रबंधक व अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें