गुमला : ईंट भट्ठा मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश
– गुमला शहर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली. – अमन दसवीं कक्षा का छात्र था. संत स्टीफन स्कूल में पढ़ता था. दुर्जय पासवान@गुमला गुमला शहर के जानेमाने ईंट भट्ठा व्यवसायी पालकोट रोड निवासी सत्यनारायण साहू के बेटे अमन कुमार (15 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सीने में गोली मारी […]
– गुमला शहर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली.
– अमन दसवीं कक्षा का छात्र था. संत स्टीफन स्कूल में पढ़ता था.
दुर्जय पासवान@गुमला
गुमला शहर के जानेमाने ईंट भट्ठा व्यवसायी पालकोट रोड निवासी सत्यनारायण साहू के बेटे अमन कुमार (15 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सीने में गोली मारी गयी है. गोली लगने के बाद अमन की सांस चल रही थी. लेकिन अस्पताल लाने के वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक संत स्टीफन स्कूल गुमला में दसवीं कक्षा का छात्र था. घटना सोमवार की रात आठ बजे की है. उस घटना के बाद अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी. हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश भी है. क्योंकि अपराधियों ने शहर में घुसकर घटना को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि घर के बाहर गलियारे में अपराधी अमन को गोली मारकर भाग गये. उस समय सत्यनारायण टाउन में किसी काम से आये हुए थे. किसी ने बताया कि अमन गलियारे में गिरा हुआ है. इस सूचना पर सत्यनारायण घर पहुंचा. उसने तुरंत अपने बेटे को उठाकर पहले साहू अस्पताल ले गया. वहां से गुमला सदर अस्पताल लाया गया.
डॉक्टर ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की. पिता सत्यनारायण ने कहा कि किसने गोली मारी है. इसका पता नहीं चला है. किसी के द्वारा लेवी मांगे जाने की सूचना से इंकार किया है. इधर, घटना की सूचना पर थानेदार राकेश कुमार अस्पताल पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं.