10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : दो दोस्तों की पत्थर से कूच कर हत्या, प्रेमिकाओं को उठा ले गये अपराधी

घाघरा (गुमला) : गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के तारागुटू अंबाटोली गांव के समीप अपराधियों ने दो दोस्तों की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. वहीं उनकी प्रेमिकाओं को उठा कर ले गये. मृतकों में महुआटोली कुहीपाट गांव के पुनई उरांव (20) व मंगलदेव उरांव (22) है. यह घटना रविवार देर रात की […]

घाघरा (गुमला) : गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के तारागुटू अंबाटोली गांव के समीप अपराधियों ने दो दोस्तों की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. वहीं उनकी प्रेमिकाओं को उठा कर ले गये. मृतकों में महुआटोली कुहीपाट गांव के पुनई उरांव (20) व मंगलदेव उरांव (22) है.
यह घटना रविवार देर रात की है. पुलिस ने घटनास्थल से युवतियों के चप्पल, माला, कपड़ा और क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का प्रथमदृष्टया मानना है कि प्रेम प्रसंग में दोनों दोस्तों की हत्या की गयी है.
अपराधियों ने युवकों की हत्या करने के बाद गलत मंशा से उनकी प्रेमिका का अपहरण किया. अगवा युवतियों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. घाघरा इलाके में अभी करमा पर्व मनाया जा रहा है. बाइक से पुनई व मंगलदेव अपने घर से करमा पर्व मनाने निकले थे. मृतक पुनई का भाई बासु उरांव व मंगलदेव के पिता गनसा उरांव के अनुसार, दोनों युवकों को अंतिम बार गुनिया गांव में देखा गया था. उस समय उनके साथ दो लड़कियां भी थी.
इसके बाद सोमवार की सुबह परिजन व ग्रामीणों को पता चला कि तारागुटू अंबाटोली गांव के मोड़ के समीप दो युवकों का शव पड़ा है. आनन-फानन में परिजन उक्त स्थल पर पहुंचे तो पाया कि शव पुनई व मंगलदेव का ही है.
घाघरा थाना क्षेत्र के तारागुटू अंबाटोली गांव की घटना
प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है
दो दोस्तों की हत्या करने के बाद अपराधी दो युवतियों को भी अगवा कर अपने साथ ले गये हैं. प्रथमदृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है. युवतियों की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है.
-उपेंद्र कुमार महतो, थाना प्रभारी, घाघरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें