एसएस हाई स्कूल बिशुनपुर काे प्रतियोगिता का खिताब , जिला के रग-रग में खेल बसा है : एसपी

बिशुनपुर (गुमला) : ग्राम विकास समिति सह प्रखंड प्रमुख के तत्वावधान में बाबा कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को एसएस हाई स्कूल के स्टेडियम में खेला गया. मुख्य अतिथि एसपी अंशुमन कुमार, एसडीपीओ विमल कुमार, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, प्रमुख राम प्रसाद बड़ाइक, थानेदार अनिल नायक सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 1:34 AM
बिशुनपुर (गुमला) : ग्राम विकास समिति सह प्रखंड प्रमुख के तत्वावधान में बाबा कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को एसएस हाई स्कूल के स्टेडियम में खेला गया. मुख्य अतिथि एसपी अंशुमन कुमार, एसडीपीओ विमल कुमार, बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, प्रमुख राम प्रसाद बड़ाइक, थानेदार अनिल नायक सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
इसके उपरांत एसएस हाई स्कूल ए बिशुनपुर बनाम जामटोली ए के बीच फाइनल मैच खेला गया. जहां एसएस हाई स्कूल बिशुनपुर की टीम ने जामटोली ए को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. एसपी ने कहा कि जिला के रग- रग में खेल बसा है. यही वजह है कि आज भी गुमला का नाम खेल के क्षेत्र में पूरे मान सम्मान के साथ लिया जाता है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. एसडीपीओ ने कहा कि खेल से युवाओं में नयी ऊर्जा का संचार होता है. इसके बाद विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर गुलाब साहू, प्रमोद सिंह, दीपक साहू, सूरज साहू, देवी कुमार, आनंद महली, अरविंद उरांव, होंडा मुंडा सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे.
एसपी अंशुमन कुमार की ओर से बाबा कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को फुटबॉल व जर्सी देकर हौसला अफजाई किया गया.वहीं बिशुनपुर थानेदार अनिल नायक ने विजेता टीम को 1100 रुपया देकर पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version