रसोइयों व संयोजिकाओं पर लाठी चार्ज का विरोध, गुमला में महिला कांग्रेसियों ने सीएम का पुतला जलाया

गुमला : विभिन्न मांगों को लेकर रांची में आंदोलन कर रही रसोइयों व संयोजिकाओं पर गत सोमवार की रात हुए लाठी चार्ज के विरोध में जिला महिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने मंगलवार को शहर के टावर चौक में सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया. महिला नेत्री सह पार्षद सीता देवी ने कहा कि सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 1:39 AM
गुमला : विभिन्न मांगों को लेकर रांची में आंदोलन कर रही रसोइयों व संयोजिकाओं पर गत सोमवार की रात हुए लाठी चार्ज के विरोध में जिला महिला कांग्रेस कमेटी गुमला ने मंगलवार को शहर के टावर चौक में सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया. महिला नेत्री सह पार्षद सीता देवी ने कहा कि सरकार महिलाओं के प्रति असंवेदनशील हो गयी है.
महिला सुरक्षा सरकार का महज एक जुमला बन कर रह गया है. अपनी मांगों को लेकर रांची में आंदोलनरत रसोइयों व संयोजिकाओं पर आधी रात में लाठी चार्ज करना सरकार की नाकामी को दर्शाता है. पुतला दहन कार्यक्रम में सुमित्रा देवी, उर्मिला देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी, आरती केरकेट्टा, जिला युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा, विस अध्यक्ष दीपक एक्का, राजू महतो, रूपेश कुमार, मोहम्मद मनसूब, रफी अली, मोहम्मद पप्पू, मो सदाब व श्याम जायसवाल आदि शामिल थे.
कांग्रेस की चार जिलों की कार्यशाला तीन को : गुमला. जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सर्किट हाउस परिसर में मंगलवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोशन बारवा ने की. बैठक में तीन नवंबर को गुमला में होने वाली चार जिलाें की कार्यशाला की तैयारी पर चर्चा की गयी. ज्ञात हो कि तीन नवंबर को गुमला नगर भवन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार के निर्देश पर झारखंड के चार जिले गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा व खूंटी की एक विशेष कार्यशाला होगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रोशन बारवा करेंगे. कार्यशाला में सभी जिला के कमेटी के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ व मंच मोर्चा के जिलाध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष, जोनल को-ऑर्डिनेटर, सभी विस के प्रभारी व चारों जिलों के वरिष्ठ नेता की उपस्थिति अनिवार्य है.
कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव, प्रदीप बलमुचू, विधायक सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव शिरकत करेंगे. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, अकिल रहमान, मानिकचंद साहू, युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा, रामनिवास प्रसाद, राजू महतो, दीपक कुमार, मोख्तार आलम, शंभु कुमार, मीडिया प्रभारी मो इम्तियाज, रूपेश कुमार, मो सदाब, सीता देवी सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version