शाम को देवाकी गांव में घुसने पर ग्रामीण करेंगे पूछताछ, बढ़ते अपराध को रोकने के लिए ग्रामीणों ने लिया निर्णय.
घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव में सोमवार की रात युवा वर्ग व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पुलिस के प्रति नाराजगी प्रकट की गयी. कहा गया कि आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस गश्त की मांग की गयी थी, लेकिन इसकी अनदेखी की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया […]
घाघरा : घाघरा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव में सोमवार की रात युवा वर्ग व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पुलिस के प्रति नाराजगी प्रकट की गयी. कहा गया कि आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस गश्त की मांग की गयी थी, लेकिन इसकी अनदेखी की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव में कोई भी नया व्यक्ति शाम पांच बजे के बाद आता है, तो उससे पूछताछ की जायेगी. गांव में जुआ का खेल नहीं होने दिया जायेगा.
आपराधिक छवि का कोई भी व्यक्ति गांव में प्रवेश करता है, तो पहचान होने पर पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. यह भी निर्णय लिया कि हर घर से एक-एक लाठी सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित कर रखा जायेगा और प्रत्येक मंगलवार की शाम गांव में युवाओं की बैठक होगी. इस सबंध में थानेदार उपेंद्र महतो ने कहा कि पुलिस गश्ती देवाकी के अलावा सभी इलाकों में की जायेगी. कोई भी कानून को अपने हाथ में न लें.