19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : त्रिकोणीय प्यार में दोहरा हत्याकांड, 5 आरोपी गिरफ्तार

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : जिला के घाघरा थाना की पुलिस ने तारागुटू अंबाटोली गांव के समीप हुए महुआटोली कुहीपाट गांव के पुनई उरांव (20 वर्ष) व मंगलदेव उरांव (22 वर्ष) की हत्या का उदभेदन कर लिया है.दोनों दोस्तों की हत्या त्रिकोणीय प्यार के चक्कर में हुई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल पांच […]

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : जिला के घाघरा थाना की पुलिस ने तारागुटू अंबाटोली गांव के समीप हुए महुआटोली कुहीपाट गांव के पुनई उरांव (20 वर्ष) व मंगलदेव उरांव (22 वर्ष) की हत्या का उदभेदन कर लिया है.दोनों दोस्तों की हत्या त्रिकोणीय प्यार के चक्कर में हुई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य आरोपी त्रिदेव उरांव व उसके सहयोगी दोस्त रामाशंकर उरांव, शंकर उरांव, लच्छू उरांव व महादेव उरांव हैं.

पूछताछ के बाद पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया. एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि गांव की एक लड़की के साथ मृतक मंगलदेव उरांव का प्रेम प्रसंग था. लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच बात नहीं हो रही थी. लेकिन घटना के दिन मंगलदेव की मुलाकात उक्त लड़की के साथ हो गयी.उस समय मंगलदेव का दोस्त पुनई उरांव भी साथ था. मंगलदेव, पुनई व लड़की एक साथ घूम रहे थे. तभी लड़की के नये प्रेमी त्रिदेव को उसकी जानकारी मिली. त्रिदेव अपने चार दोस्तों के साथ मौके पर पहुंच गया. इसी दौरान त्रिदेव व लड़की के बीच कहासुनी हो गयी.

मंगलदेव व पुनई बीच-बचाव में आये. जिससे मामला उलझ गया. इसके बाद त्रिदेव व उसके चार दोस्तों ने मिलकर मंगलदेव व पुनई की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और लड़की को अपने साथ ले गये थे.एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान करते हुए उक्त लड़की को पकड़कर पूछताछ की. लड़की बार-बार बयान बदल रही थी.

बड़ी मुश्किल से लड़की ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने त्रिदेव व उसके चार साथियों को दोहरे हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया था. जिसमें गुमला एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी उपेंद्र महतो, पुअनि देवानंद राणा, आरक्षी रवि सिंह व रंजीत बाउरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें