गुमला में दो दोस्तों की हत्या में पांच गिरफ्तार
गुमला : त्रिकोणात्मक प्रेम प्रसंग में घाघरा के महुआटोली कुहीपाट गांव निवासी दो दोस्त पुनई उरांव व मंगलदेव उरांव की हत्या कर दी गयी थी. घाघरा थाना की पुलिस ने हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य आरोपी त्रिदेव उरांव व उसके दोस्त रामाशंकर उरांव, शंकर उरांव, लच्छू उरांव व […]
गुमला : त्रिकोणात्मक प्रेम प्रसंग में घाघरा के महुआटोली कुहीपाट गांव निवासी दो दोस्त पुनई उरांव व मंगलदेव उरांव की हत्या कर दी गयी थी. घाघरा थाना की पुलिस ने हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य आरोपी त्रिदेव उरांव व उसके दोस्त रामाशंकर उरांव, शंकर उरांव, लच्छू उरांव व महादेव उरांव शामिल हैं.
पूछताछ के बाद पुलिस ने पांचों को बुधवार को जेल भेज दिया. एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि गांव की एक युवती से मंगलदेव उरांव प्रेम करता था. हालांकि, कुछ दिनों से किसी बात को लेकर दोनों में बातचीत बंद थी. घटना के दिन मंगलदेव की मुलाकात उक्त युवती से हो गयी. उस समय मंगलदेव का दोस्त पुनई उरांव भी साथ था. फिर दोनों में बातचीत हुई.
इसके बाद एक ही बाइक से मंगलदेव अपनी प्रेमिका और दोस्त पुनई के साथ घूमने लगे, तभी युवती के नये प्रेमी त्रिदेव को इसकी जानकारी हो गयी. त्रिदेव अपने चार दोस्तों के साथ पहुंचा और मंगलदेव को घेर लिया. इसी दौरान त्रिदेव और उक्त युवती के बीच कहासुनी होने लगी. मंगलदेव व पुनई बीच-बचाव करने लगे .
इसके बाद त्रिदेव ने अपने चार दोस्तों के साथ मिल कर मंगलदेव व पुनई की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी और युवती को अपने साथ ले गये थे. एसपी ने बताया कि उक्त युवती बार-बार बयान बदल रही थी. बड़ी मुश्किल से उसने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने त्रिदेव व उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया.