राज्य व व्यापारी हित में झामुमो का साथ दें

गुमला : चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष सरयू प्रसाद साहू के नेतृत्व में सर्किट हाउस में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से औपचारिक मुलाकात की. चेंबर ने व्यापारिक क्षेत्र में हो रही कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया और विधानसभा में आवाज उठाने की मांग रखी. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि व्यापार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2018 7:32 AM
गुमला : चेंबर ऑफ काॅमर्स गुमला का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष सरयू प्रसाद साहू के नेतृत्व में सर्किट हाउस में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से औपचारिक मुलाकात की. चेंबर ने व्यापारिक क्षेत्र में हो रही कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया और विधानसभा में आवाज उठाने की मांग रखी. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि व्यापार हमारा है. पूंजी हमारी है.
जगह हमारी है, बैंक से लोन लिया जाता है, तो उसका ब्याज भी व्यापारी भरते हैं. इसके बाद भी व्यापारियों पर सेल्स टैक्स, इनकम टैक्स, लेबर डिपार्टमेंट का टैक्स, काॅमर्शियल टैक्स, प्रोफेशनल टैक्स, ट्रेड लाइसेंस आदि टैक्स का भार व्यापारियों के ऊपर लाद दिया जा रहा है. इस कारण व्यापारी वर्ग परेशान है. हेमंत सोरेन ने कठिनाईयों व परेशानियों से निजात दिलाने का भरोसा जताया.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी, तो व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे. आप सभी व्यापारी राज्य व व्यापारी हित में झामुमो का साथ दे. मौके पर पूर्व विधायक भूषण तिर्की, पूर्व विधायक अमित महतो, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी, राजेश गुप्ता, हिमांशु केसरी, राजेश लोहानी, अभिजीत जायसवाल, महेश कुमार लाल, वैभव विनित तिवारी, मनीष हिंदुस्तान, श्याम गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version