17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें

गुमला : उसरुलाइन कान्वेट हाई स्कूल प्लस टू सभागार में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सह गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप स्वामी पॉल लकड़ा, प्राचार्य सि हीरमिला, सि मरियाना, सि इरमा बारवा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. सम्मान समारोह […]

गुमला : उसरुलाइन कान्वेट हाई स्कूल प्लस टू सभागार में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सह गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप स्वामी पॉल लकड़ा, प्राचार्य सि हीरमिला, सि मरियाना, सि इरमा बारवा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया.

सम्मान समारोह में उपस्थित छात्राओं को अपने संदेश में विशप स्वामी ने टॉपर छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि उसरुलाइन कान्वेंट की छात्राओं ने वर्ष 2014 के इंटर व माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय व जिले के टॉप टेन में रहने का गौरव प्राप्त किया है. आनेवाले दिनों में अपने पढ़ाई को सुचारू रखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखें. टॉपर छात्राएं आदर्श प्रस्तुत कर रही हैं. अन्य छात्राएं उनसे सीख लेकरआगे बढ़ें. विशप स्वामी ने कहा कि परिश्रम एक रहस्य है. यह रहस्य सफलता के बाद ही सामने आता है. परिश्रम करेंगे तो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी.

लक्ष्य का निर्धारण कर छात्राएं आगे बढ़े. निरंतर प्रयास जारी रखें. कोई भी भाषा कठिन नहीं होती. दुनिया में कई दुलर्भ भाषाएं हैं. भाषा का चयन कर आगे बढ़ें. समारोह के दौरान माध्यमिक परीक्षा टॉपर फलक आरजू, आरती कुमारी, तैयब्बा रहमानी, लवली कुमारी, नेहा सालिनी बाड़ा, आफरीन एजाज, रवीना बारला, अफशा परवीन, नीलम भेंगरा व उमेरा परवीन को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं इंटर कला में अर्चना मिंज, निकुंज एक्का, रेशमा कुजूर,रीना कुजूर, शेकुंदा सोरेंग, मीरा श्वांसी, हबीबा परवीन, सुशीला सोरेंग, नोमेता तेरेसा मिंज, सुशांति चोरांठ, विकटोरिया टेटे, पूनम उरांव, नीलम तिर्की व साइसं टॉपर अनुपा एक्का, मनीषा कुजूर व कुमुद कुमारी को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. इस मौके पर सि अग्‍नेस, सि कुमुदनी, सि मरियाना, सि निर्मला, सि अलेक्सिया, बेरोनिका सांगा, लिली कुजूर, सुनीता, फबियाना, करूणा, जोसफीन, शोषण,अंजुम परवीन, त्रिशिला, तारा, कनक, विमला, मालती, राधा, चंद्र भूषण साहू व अशोक कुमार, सुमित नंद सहित कई छात्राएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें