प्रदेश कांग्रेस की बैठक में जुटे गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा व खूंटी के कार्यकर्ता, डॉ अजय ने कहा, महागठबंधन में होगा चुनाव
गुमला : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक शनिवार को गुमला के नगर भवन में हुई. बैठक में गुमला सहित लोहरदगा, सिमडेगा व खूंटी जिला के कांग्रेसी शामिल हुए. मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि महागठबंधन में चुनाव होगा. इस बार के चुनाव में भाजपा का सफाया […]
गुमला : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की बैठक शनिवार को गुमला के नगर भवन में हुई. बैठक में गुमला सहित लोहरदगा, सिमडेगा व खूंटी जिला के कांग्रेसी शामिल हुए. मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि महागठबंधन में चुनाव होगा. इस बार के चुनाव में भाजपा का सफाया तय है.
भाजपा के शासनकाल में समाज का हर तबका परेशान है. महंगाई दिनों-दिन बढ़ रही है. चहुंओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हावी है. बिना पैसे के कहीं काम नहीं हो रहा. भाजपा और आरएसएस ने जनता को गुमराह कर अपनी सरकार बनायी है, परंतु अब ऐसा ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. समस्त विपक्षी पार्टियां भाजपा को सरकार से हटाने के लिए एकजुट हो रही है.
भाजपा को सत्ता से हटा कर राज्य व देश में सुशासन और भयमुक्त माहौल स्थापित करने के लिए इस बार महागठबंधन होगा. डॉक्टर अजय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आदिवासियों और मूलवासियों के लिए काम और उनके हक व अधिकार के लिए आवाज बुलंद करती रही है. झारखंड में आसन लोस व विस चुनाव में भाजपा की हार और यूपीए की जीत तय है.
डॉक्टर अजय ने कहा कि गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिला कांग्रेस का गढ़ रहा है. कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जायें. बैठक को पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, एसी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान, प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार गौरव, सचिव उज्ज्वल केसरी, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, थियोदोर किड़ो, बैरागी उरांव, कालीचरण मुंडा, भारत सरकार के पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा, गुमला जिला अध्यक्ष रोशन बरवा, पूर्व उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ कांग्रेस रमेश कुमार चीनी ने भी संबोधित किया.
कांग्रेस में सबको बराकर का मौका मिलता है : जोनल को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो ने कहा कि कांग्रेस समाज के प्रत्येक तबके के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. इस पार्टी के पंचायत स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक के कार्यकर्ता सभी बराबर हैं. पार्टी में सबों को बराबर का मौका मिलता है.
चूंकि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं, इसलिए हमारे कार्यकर्ता भी हमारी पार्टी की रीढ़ हैं. राज्य में चुनाव धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. अब पार्टी को पहले सभी ज्यादा मजबूत करने का वक्त आ गया है. इसके लिए जरूरी है कि सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन करें और नये लोगों को पार्टी से जोड़ें.
भाजपा जनता से वादाखिलाफी कर रही है : डॉ रामेश्वर
पूर्व सांसद सह वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जनता से वादाखिलाफी कर रही है. सरकार बनने से पहले कहा था कि काला धन लायेंगे. जनता भयमुक्त माहौल में जीवन यापन करेगी. विकास की गंगा बहेगी, परंतु वर्तमान में स्थिति इन सबसे उलट है. जनता त्राहिमाम कर रही है. विकास योजनाओं में लूट मची है.
यहां तक खुद सरकार भी कई घोटालों में शामिल है. सिर्फ झारखंड राज्य की ही बात करें, तो सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़, स्थानीय नीति, भूमि अधिग्रहण बिल आदि के माध्यम से सरकार ने यहां के आदिवासियों और मूलवासियों का अस्तित्व समाप्त करने में लगी है. जनता सरकार की मंशा को समझ चुकी है. आने वाले समय में भाजपा की शिकस्त तय है.