छात्रों की प्रतिभा निखारें

गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में शनिवार को किशोर बालक-बालिकाओं को शिक्षा तकनीक के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि गुमला सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने किशोर बालक-बालिकाओं में होने वाले परिवर्तन एवं उसके प्रभाव की जानकारी दी. कहा कि सभी बच्चों में संभावनाएं छिपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2014 6:18 AM

गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में शनिवार को किशोर बालक-बालिकाओं को शिक्षा तकनीक के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि गुमला सीएस डॉ एलएनपी बाड़ा ने किशोर बालक-बालिकाओं में होने वाले परिवर्तन एवं उसके प्रभाव की जानकारी दी. कहा कि सभी बच्चों में संभावनाएं छिपी है.

शिक्षकों की यह जिम्मेवारी है कि उन्हें उसी रूप में तराशें. ताकि समाज में उनके योगदान को विशेष लाभ दिया जा सके. इस दौरान सीएस ने किशोरवय विद्यार्थियों के साथ मित्रता पूर्वक सांमजस्य एवं आत्मीयता का भाव एवं संबंध स्थापित करने पर भी बल दिया. विद्यालय प्राचार्य डीके महतो ने विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षकों से मार्गदर्शन करने की अपील की. विद्यालय के शिक्षक आरके सुतार ने किशोरावस्था में बालक-बालिकाओं को उनके 12 वर्ष से 17 वर्ष में आने वाले कुरीतियों एवं दुष्प्रभावों से बचने के तरीके पर चर्चा की.

नशा सेवन एवं यौन शिक्षा की कमी से पड़ने वाले दुष्प्रभावों एवं उसके बचाव के तरीके पर प्रोजेक्टर तकनीक के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कहा कि एक योग्य शिक्षक के रूप में सभी गुणों को प्रयोग कर किशोर वय बालक-बालिकाओं को उनके जीवन को परिमाजिर्त करने का प्रयास करना चाहिए. किशोर वय के बालक-बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने पर शिक्षकों का जोर होना चाहिए.

इस अवसर पर लायंस क्लब के चेयरमैन पवन अग्रवाल, विद्यालय शिक्षक पीके मोहंती, जीवन कुमार पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, एसके आचार्या, डीके सिंह, पीके झा, एसके पटनायक, केके महाराज, आरपी लाल, एलएचएमएन शाहदेव, आर अधिकारी, मिथुन डे, एके मिश्र, एके शर्मा, आरके त्रिपाठी, एसडी मिश्र, पीपी मैत्री, ए राणा, पीके पाठक, एम राय, संयुक्ता मोहंती, निशा त्रिपाठी, सुमन, श्वेता सिंह, सुधा कुमारी, श्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version