22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला धर्मप्रांत के जुबिली समारोह में बोले आर्चबिशप : ईसाईयों पर झूठा आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है

– गुमला धर्मप्रांत का जुबिली समारोह में झारखंड, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ राज्य के बिशप, पुरोहित व धर्मबहनों ने लिया भाग जगरनाथ, गुमला रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा है कि ईसाईयों पर झूठा आरोप लगाकर कलिसिया को बदनाम किया जा रहा है. झूठा इलजाम लगाया जा रहा है. इस घड़ी में, हमें ईश्वर […]

– गुमला धर्मप्रांत का जुबिली समारोह में झारखंड, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ राज्य के बिशप, पुरोहित व धर्मबहनों ने लिया भाग

जगरनाथ, गुमला

रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा है कि ईसाईयों पर झूठा आरोप लगाकर कलिसिया को बदनाम किया जा रहा है. झूठा इलजाम लगाया जा रहा है. इस घड़ी में, हमें ईश्वर पर विश्वास और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को बरकरार रखना है. संसार के अंत तक ईश्वर हमारे साथ रहेंगे. आध्यात्मिकता और मानवीय विवेक से काम लें. हमारा जीवन और हमारा भविष्य उज्‍जवल रहेगा. इसलिए ईश्वरीय न्याय, प्रेम और शांति को सर्वत्र फैलाते रहे.

आर्चबिशप रविवार को गुमला धर्मप्रांत के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित जुबिली समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस समारोह में झारखंड, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ राज्य के सात धर्मप्रांत के सात बिशप, 400 पुरोहित, 400 धर्मबहनें व हजारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासियों ने भाग लिया. कार्यक्रम स्थल गुमला शहर के संत पात्रिक मैदान ख्रीस्त विश्वासियों से भरा हुआ था.

आर्चबिशप ने ख्रीस्त विश्वासियों से कहा कि पुरोहित व धर्मबहनें समाज के लिए काम कर रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास में अहम योगदान निभा रहे हैं. इसके बाद भी हमें डराने का प्रयास किया जा रहा है. जबतक ईश्वर हमारे साथ हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि गुमला धर्मप्रांत अब युवा हो चुका है. 25 वर्षों में गुमला धर्मप्रांत ने काफी प्रगति की है. जीवन आगे भी है. इस युवा धर्मप्रांत को अभी और आगे ले जाना है. इसलिए अपने कार्य और कर्मों का मूल्यांकन करें.

उन्‍होंने कहा कि गलतियों के लिए ईश्वर से क्षमा मांगें और कलिसिया को मजबूती प्रदान करें. ईश्वर पर विश्वास बनाये रखें. ईश्वर की मध्यस्थता हमें शांति और शक्ति प्रदान करेगी. गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल लकड़ा ने कहा कि हमारा कलिसिया तभी मजबूत होगा. जब हम एकजुट और मजबूत रहेंगे. बिशप ने कहा कि आज का दिन हम सबों के लिए खुशी के साथ गर्व की भी बात है. ईश्वर हम सबों को अपनी आशीष बनाये रखें और हमारा कलिसिया फलेफूले और आगे बढ़ें. मंच का संचालन विकर जनरल फादर सिप्रीयन कुल्लू ने किया.

धर्मप्रांत के नाम 25 अतिथियों ने जलाया दीया

गुमला धर्मप्रांत के 25 वर्ष पूरा हो गया है. धर्मप्रांत के नाम 25 अतिथियों ने 25 दीया जलाया. जिनमें रांची महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो, सिमडेगा बिशप भिंसेंट बरवा, खुंटी बिशप विनय कंडुलना, रायगढ़ बिशप पौल टोप्पो, जशपुर बिशप एमानुवेल केरकेट्टा, अंबिकापुर बिशप पतरस मिंज, गुमला बिशप पौल अलविस लकड़ा, येसु समाजी फादर मरियानुस कुजूर, संत अन्ना सुपीरियर जेनरल सिस्टर मेरी लिंडा वान, उर्सुलाइन मदर जेनरल सिस्टर विमला मिंज, हजारीबाग के विकर जेनरल फादर मैथ्यु, डालटेनगंज के प्रभारी फादर जोर्ज, पूर्व विधायक भूषण तिर्की, गुमला विकर जेनरल फादर सीप्रियन कुल्लू, गुमला धर्मप्रांत के डीन प्रतिनिधि फादर पीटर तिर्की, क्रुसवीर संचालक फादर जेफरेनियुस तिर्की, सीसीएल संचालक फादर विजय तिग्गा, विद्यालय प्रधान प्रतिनिधि, सिस्टर हिरमीला लकड़ा, अस्पताल प्रतिनिधि सिस्टर इमिलिया किस्पोट्टा, प्रचारक प्रतिनिधि पोलिकार्प एक्का, धर्मप्रांतीय सभापति सेतकुमार एक्का, धर्मप्रांतीय सभानेत्री फ्लोरा मिंज, धर्मप्रांतीय युवा सभापति जोन विनय बाड़ा व व्यापार प्रतिनिधि अजय तिर्की ने दीया जलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें