परीक्षा की तैयारी में बच्चों का सहयोग करें अभिभावक
गुमला : संत अन्ना उच्च विद्यालय दाउदनगर पुग्गु गुमला में सोमवार को विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों की बैठक हुई. इसमें वर्ष 2019 में होने वाले मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थियों के अच्छे परीक्षा परिणाम पर चर्चा की गयी. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर ललिता टोप्पो ने कहा कि विद्यालय के विकास में अभिभावकों […]
गुमला : संत अन्ना उच्च विद्यालय दाउदनगर पुग्गु गुमला में सोमवार को विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों की बैठक हुई. इसमें वर्ष 2019 में होने वाले मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थियों के अच्छे परीक्षा परिणाम पर चर्चा की गयी. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर ललिता टोप्पो ने कहा कि विद्यालय के विकास में अभिभावकों की भूमिका अहम है.
अभिभावकों के बिना बच्चे नहीं और बच्चों के बिना विद्यालय नहीं होता है. आने वाले समय में मैट्रिक की परीक्षा में विद्यालय के बच्चे अच्छा प्रदर्शन करें. इसके लिए सभी शिक्षक अपने-अपने स्तर से कार्य कर रहे हैं. परंतु इसमें अभिभावकों की भूमिका भी अहम होगी. अभिभावक अपने-अपने बच्चों के पठन-पाठन में सहयोग करें. ताकि बच्चे पढ़ाई में ध्यान दे सके. बैठक में संजय, संदीप, महेश, निशिता, गुलाबी, अंजना, कुसुम सहित कई लोग उपस्थित थे.
