पारा शिक्षकों से एक हजार अर्थदंड वसूलेगा संघ

कामडारा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोरचा प्रखंड इकाई कामडारा की बैठक बेसिक स्कूल परिसर में हुई. अध्यक्षता अमित कंडुलना ने की. बैठक में झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों को शामिल होने का निर्णय लिया गया. जो पारा शिक्षक शामिल नहीं होंगे उनसे आर्थिक दंड स्वरूप 1000 रुपये लिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2018 3:18 AM
कामडारा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोरचा प्रखंड इकाई कामडारा की बैठक बेसिक स्कूल परिसर में हुई. अध्यक्षता अमित कंडुलना ने की. बैठक में झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रखंड के सभी पारा शिक्षकों को शामिल होने का निर्णय लिया गया. जो पारा शिक्षक शामिल नहीं होंगे उनसे आर्थिक दंड स्वरूप 1000 रुपये लिया जायेगा.
जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में विरोध स्वरूप सरकार विरोधी नारेबाजी की गयी. इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ की तर्ज पर स्थायीकरण व वेतनमान दिया जाये. टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को सीधे सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजन किया जाये. यदि सरकार उक्त मांगों को देखते हुए घोषणा नहीं करती है तो विरोध झेलने के लिए तैयार रहे. मौके पर जगदीश नाग, राजकुमार सिंह, सुबोध नाग, दीलमेनी तोपनो, अमृता गोप, महावीर नाग, घनश्याम साहू, निमुंती होता, युगेश्वर सिंह सहित सैकड़ों पारा शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version