संत इग्नासियुस में पंडित नेहरू का जन्म दिवस मना, फादर मनोहर ने कहा – पं नेहरू ने उन्नति का मार्ग दिखाया

गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस प्लस टू हाइ स्कूल में सोमवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस विविध कार्यक्रमों के बीच मना. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. स्कूल के प्राचार्य फादर विजय मनोहर खोया ने कहा कि आजाद भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2018 3:19 AM
गुमला : गुमला के संत इग्नासियुस प्लस टू हाइ स्कूल में सोमवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस विविध कार्यक्रमों के बीच मना. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. स्कूल के प्राचार्य फादर विजय मनोहर खोया ने कहा कि आजाद भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू आज भी भारतवासियों के दिलों में बसते हैं.
उन्होंने भारत देश को उन्नति का मार्ग दिखाया और विकास के पथ पर बढ़ाया. वे हम सब के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. फादर मनोहर ने कहा कि अभी आप सभी विद्यार्थी हैं. अभी आप सब के पढ़ने और सीखने की उम्र है. कोई जन्म से ही बड़ा या महान नहीं होता है, बल्कि इंसान का कर्म उसे बड़ा या महान बनाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरू के कर्म ने उन्हें देश का प्रथम प्रधानमंत्री बनाया. उन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता है. बच्चे उन्हें चाचा नेहरू ही कहते थे. वर्तमान समय में हम सब को उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है.
वहीं कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुई. इसमें हिंदी भाषण में प्रथम मोती प्रसुन बड़ाइक व विवेक बड़ाइक, द्वितीय संतराज सिंह व तृतीय स्थान पर दीपक लोहरा रहे. इसी प्रकार एकल गान में दिनेश कुजूर, नवीन लकड़ा, अमर सोरेंग, क्विज में दल नंबर पांच, दल नंबर चार, दल नंबर छह एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रोहित एक्का, आर्यन लुगुन व दक्ष कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.
मौके पर फादर फ्लोरेंस गुड़िया, केदारनाथ मिश्रा, नीलम प्रकाश लकड़ा, ताराशंकर मुखर्जी, नर्मदेश्वर पाठक, हरिकिशोरी साही, कपिल एक्का, सिमोन कुजूर, जेवियर डुंगडुंग, बसंत साहू, जस्टिन टोप्पो, राजेश राय, कुलदीप बा, मनोज कुजूर, रिचर्ज तिर्की, रंथू साहू, नेम्हा रेणुका मिंज, पूनम टोप्पो, शांति मारगेट बाड़ा, कुसुम लकड़ा, शांता सोरेंग, मधु कुजूर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version