17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में शुरू होगी बाइक एंबुलेंस सेवा, प्रधान सचिव ने डीसी को दिया निर्देश

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिले में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह जनसंपर्क विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने गुमला डीसी को बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू करने का दिशा निर्देश दिया है. शनिवार को प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उपायुक्त शशि रंजन को यह निर्देश दिया. उन्होंने […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला जिले में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह जनसंपर्क विभाग के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने गुमला डीसी को बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू करने का दिशा निर्देश दिया है. शनिवार को प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उपायुक्त शशि रंजन को यह निर्देश दिया.

उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. सचिव ने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में नीचले स्तर तक जानकारी पहुंचायी जाये. इसके लिए सभी सरकारी भवनों में सरकारी योजना की आधारभूत जानकारी वाली फ्लैक्सों का अधिष्ठापन करायें.

एलईडी युक्त चलंत प्रचार वाहन के माध्यम से स्थानीय भाषा का वीडियो प्रदर्शित करायें और जिले में तिथि निर्धारित कर प्रेसवार्ता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर गतिविधियों को साझा करें. ताकि आम लोगों को प्रेस के माध्यम से योजनाओं और उसके लाभ उठाने के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

सचिव ने कहा कि प्रमुख विभागों के अधिकारियों का टेलीफोन नंबर सार्वजनिक करें. ताकि उक्त टेलीफोन नंबर के माध्यम से पदाधिकारी ऑनलाईन रहकर आम लोगों की समस्याओं को सुनें और उसका समाधान करें. वहीं लातेहार जिला में संचालित बाइक एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर गुमला जिले में भी बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू करने का निर्देश दिया.

कहा कि कई जिले में कई ऐसे दुर्गम क्षेत्र हैं. जहां वाहनों का पहुंचना संभव नहीं है. इसके निदान के लिए बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू करें और लोगों को राहत पहुंचायें. जिला के सुदुरवर्ती क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार स्थानीय निबंधित कलादलों माध्यम से प्रत्येक राजस्व गांवों में स्थानीय भाषा से करायें.

वहीं स्थानीय स्तर पर व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत स्तर पर जनता दरबार का आयोजन करने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले से उपायुक्त शशि रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, दिलीप मिंज, स्वाती तिर्की आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें