12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GUMLA के लोगों के 165 करोड़ रुपये से अधिक दबाये बैठी है सरकार

जगरनाथ, गुमला झारखंड सरकार के पास गुमला जिला के भूमि मालिकोंके एक अरब 65 करोड़ 20 लाख रुपये बकाया हैं. यह राशि एक हजार से अधिक जमीन मालिकोंके हैं. इनकी जमीन लेकर सरकार ने सड़कें बनायी, सड़कों का चौड़ीकरण किया. सड़क को मजबूत करने व अन्य योजनाओं के लिए इनकी जमीनों का अधिग्रहण किया. कई […]

जगरनाथ, गुमला

झारखंड सरकार के पास गुमला जिला के भूमि मालिकोंके एक अरब 65 करोड़ 20 लाख रुपये बकाया हैं. यह राशि एक हजार से अधिक जमीन मालिकोंके हैं. इनकी जमीन लेकर सरकार ने सड़कें बनायी, सड़कों का चौड़ीकरण किया. सड़क को मजबूत करने व अन्य योजनाओं के लिए इनकी जमीनों का अधिग्रहण किया. कई भूमि मालिकों का पैसा वर्ष 2013 से ही सरकार के पास बकाया है. इस सूची में कुछ ऐसे भूमि मालिकभीहैं, जिनकी जमीन का अधिग्रहण इसी वर्ष हुआ है.

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा मुख्य सड़कोंऔर नेशनल हाइवे का निर्माण करा रही है. इन सड़कों के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर जमीनकाअधिग्रहण किया है. इस संबंध में जिला भू-अर्जन विभाग गुमला ने सरकार को पत्र लिखा है. इसमें जमीन के मालिकों को मुआवजा का वितरण करने के लिए राशि की मांग की है. विभाग ने सरकार से 165 करोड़ 20 लाख रुपये की मांग की है.

विभाग ने सरकार को जो पत्र लिखा है, उसमें स्पष्ट कहा गया है कि जल्द से जल्द भूमि मालिकों को उनका मुआवजा वितरण कर दिया जाना चाहिए, ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न न हो.

मिल गयी इस योजना की राशि

विभाग की मांग पर सरकार ने एक सड़क के निर्माण के लिए ली गयी जमीनकी मुआवजा राशि उपलब्ध करा दी है. विभाग के अनुसार, चार करोड़ रुपये मिले हैं. यह राशि सिसई, लापुंग, डोड़मा पथ चौड़ीकरण योजना के लिए अधिग्रहीत भूमि के मालिकों के मुआवजा के एवज में दिया गया है.

इन योजनाओं के लिए मुआवजा की राशि मांगी

भू-अर्जन विभाग ने सरकार को लिखे पत्र में 21 सड़कों का जिक्र किया है, जिसमें जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जाना है. पत्र में जमीन मालिकों के नाम के साथ-साथ उन्हें देय राशि भी अंकित है. विभाग ने सरकार से योजनावार राशि की मांग की है. जिसकी सूची इस प्रकार है :

1 : पालकोट, नाथपुर, कोनवीर पथ चौड़ीकरण के लिए आठ करोड़ 85 लाख रुपये.

2 : कामडारा, बेड़ो पथ चौड़ीकरण योजना के लिए 16 करोड़ 42 लाख रुपये.

3 : मांझाटोली, चैनपुर, डुमरी, महुआडांड़ पथ चौड़ीकरण के लिए दो करोड़ 31 लाख.

4 : टोटो, आंजन पथ चौड़ीकरण योजना के लिए छह करोड़ 50 लाख रुपये.

5 : बनारी, जोरी, बनालात पथ चौड़ीकरण के लिए तीन करोड़ 23 लाख रुपये.

6 : भरनो ब्लॉक चौक से चटटी लोहरदगा पथ चौड़ीकरण के लिए पांच करोड़ नौ लाख.

7 : नाथपुर पालकोट, भरदा, टुकूटोली, बघिमा पथ चौड़ीकरण के लिए 12 करोड़ 30 लाख.

8 : बाकूटोली, कुरकुरा, बानो पथ चौड़ीकरण योजना के लिए 18 करोड़ रुपये.

9 : कुरगी लालपुर, पुसो, कोराम्बे पथ चौड़ीकरण के लिए तीन करोड़ 23 लाख रुपये.

10 : डुमरी से गोविंदपुर 25 किमी पथ के चौड़ीकरण के लिए आठ करोड़ 43 लाख.

11 : सिसई से भंडरा तक 26 किमी पथ चौड़ीकरण के लिए आठ करोड़ 30 लाख.

12 : पुतरीटोली, टिम्बर मोड़, रामपुर, बोरो सेता, जीतुटोली पथ के लिए 1.67 करोड़.

13 : मांझाटोली, बीरकेरा, कोंडरा तक पुननिर्माण कार्य योजना के लिए 7.42 करोड़.

14 : पोकला रेलवे स्टेशन से कुम्हारी तक पथ चौड़ीकरण के लिए 9.79 करोड़ रुपये.

15 : कुम्हारी से झटनी टोली भाया नवाडीह पथ के पुननिर्माण के लिए 11.29 करोड़.

16 : सिसई से घाघरा भाया सहिजना, कोड़ेदाग, कुरगी पथ निर्माण के लिए 14.99 करोड़.

17 : छारदा से पुसो भाया भुरसो, पहामू, कोटारी, भौंरो पकरिया पथ के लिए 8.41 करोड़.

18 : कोनसा, बक्सपुर, गोविंदपुर, कर्रा पथ परियोजना के लिए 59 लाख रुपये.

19 : सिमडेगा जिला अंतर्गत बिलिंगबीरा, रोकेडेगा पालकोट परियोजना के लिए 5.55 करोड़.

20 : पालकोट ऊपरखंभन, जोराजाम रोड के चौड़ीकरण के लिए 3.92 करोड़ रुपये.

21 : भिखमपुर, जारी से मेराल रोड चौड़ीकरण के लिए आठ करोड़ 81 लाख रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें