17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : तालाब में नहाने गये थे पांच छात्र, एक छात्र की डूबने से मौत

दुर्जय पासवान@गुमला शहर के सिसई रोड दीप नगर निवासी अलेक्सियुस एक्का के पुत्र विवेक एक्का (13) की मौत रविवार दिन के 11 बजे तालाब में डूबने से हो गयी. वह डॉन बॉस्को स्कूल का छात्र था और आठवीं कक्षा में पढ़ता था. विवेक अपने चार दोस्तों के साथ बरिसा टोंगरी क्रशर के पीछे तालाब में […]

दुर्जय पासवान@गुमला

शहर के सिसई रोड दीप नगर निवासी अलेक्सियुस एक्का के पुत्र विवेक एक्का (13) की मौत रविवार दिन के 11 बजे तालाब में डूबने से हो गयी. वह डॉन बॉस्को स्कूल का छात्र था और आठवीं कक्षा में पढ़ता था. विवेक अपने चार दोस्तों के साथ बरिसा टोंगरी क्रशर के पीछे तालाब में नहाने गया था. तभी विवेक डूब गया और उसकी मौत हो गयी.

हालांकि विवेक के तालाब में डूबने के बाद कुछ लोगों ने उसे तालाब से निकाला. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया. जहां चिकित्सक डॉ अजय कुमार भगत ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआइ अरविंद राम ने पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

घटना के संबंध में मृतक के दोस्त नीरज टोप्पो ने बताया कि विवेक डॉन बॉस्को स्कूल के वर्ग आठवीं का छात्र था. विवेक के पिता सदर अस्पताल के यक्ष्मा विभाग में सरकारी कर्मी है. रविवार की सुबह दस बजे नीरज, विवेक, युजिन खलखो, अनमोल कुजूर व आशीष साइकिल से घूमने निकले. ये लोग पहले दाउदनगर गये. जहां विवेक ने अपना मोबाइल किसी के घर में चार्ज करने के लिए छोड़ दिया.

इसके बाद पांचों दोस्त साइकिल से नहाने के लिए बरिसा टोंगरी क्रशर के पीछे तालाब में गये थे. चार दोस्त तालाब के एक कोना में नहा रहे थे. जबकि विवेक तालाब के दूसरे छोर पर नहा रहा था. नहाने के क्रम में वह फिसल कर गहरे पानी में जा गिरा. जब उसके दोस्त ने देखा, तो वे लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे. काफी प्रयास किया. लेकिन वह विवेक को गहरे तालाब से नहीं निकाल पाये.

तालाब के एक दूसरे छोर पर क्रशर के कुछ कर्मी नहा रहे थे. वे लोग विवेक को डूबता देखकर भाग गये. तब नीरज ने विवेक के घर में इसकी सूचना दी. तब विवेक के पिता व अमृत नामक युवक तालाब में घुसकर उसके शव को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलने पर काथलिक सभा गुमला के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, स्कूल के शिक्षक विजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की जानकारी लेकर मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें