Advertisement
सूखे की मार झेल रहे किसान आवेदन दें, वर्ष 2018-19 के रबी फसल की बीमा के बारे में किसानों को दी गयी जानकारी
गुमला : आत्मा गुमला के तत्वावधान में रविवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जहां वर्ष 2016-17 के खरीफ फसल क्षतिपूर्ति का दावा किसानों से आवेदन के रूप में प्राप्त किया गया. वहीं वर्ष 2018-19 के रबी फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने […]
गुमला : आत्मा गुमला के तत्वावधान में रविवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इसमें जहां वर्ष 2016-17 के खरीफ फसल क्षतिपूर्ति का दावा किसानों से आवेदन के रूप में प्राप्त किया गया. वहीं वर्ष 2018-19 के रबी फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराने एवं रबी फसल के खेती-बारी के बारे में जानकारी दी गयी.
डीसीओ (जिला सहकारिता पदाधिकारी) कुमोद कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य के कई स्थानों पर सूखे की स्थिति है, जो फसल तैयार है, उसकी कटनी चल रही है. सूखे की मार झेल रहे किसान अपना नाम, पता, जिस खेत में खेती की गयी है, उसका प्लॉट व खाता संख्या, आधार कार्ड का फोटो कॉपी आदि आवेदन के साथ जमा करें. डीसीओ ने बताया कि झारखंड सरकार ने राज्य के 129 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया है.
इसमें अभी गुमला जिला के एक भी प्रखंड का नाम शामिल नहीं है. परंतु आवेदन प्राप्त होने के बाद उसका सत्यापन और क्रॉप कटिंग के बाद रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. जिले में सूखे की स्थिति पर सरकार द्वारा अंतिम निर्णय लेने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. डीसीओ ने कहा कि वर्ष 2016-17 में जिले के डुमरी, कामडारा, गुमला व घाघरा प्रखंड से खरीफ फसल का बीमा करानेवाले 447 किसानों के लिए राशि प्राप्त है. इसमें अधिकतर किसानों के फसल की क्षतिपूर्ति हो गयी है.
कुछ किसानों का बचा है. उन्हें भी जल्द ही कर दिया जायेगा. डीसीओ ने कहा कि अभी रबी फसल की खेतीबारी करनेवाले किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा चल रहा है. बीमा 31 दिसंबर तक होगा. राज्य की अधिसूचित फसलें गेहूं, सरसो, चना व आलू आदि का किसान बीमा करा सकते हैं.
गुमला सदर सीओ महेंद्र कुमार ने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रख कर सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चलायी जाती रही है. परंतु जानकारी के अभाव में किसान योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. कार्यक्रम से वापस घर जाने के बाद अपने पास-पड़ोस के किसानों को इसकी जानकारी दें. ताकि वे भी योजना का लाभ उठा सके. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवींद्र साहू, अनिल कुमार वर्मा, मुनेश्वर सिंह, संतकुमार साहू, उपेंद्र सारंगी, अशोक कुमार गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement